Jaunpur city classified

वेबसाइट:https://jaunpur.nic.in/
ईमेल: dmjau@nic.in
फोन नंबर: (05452)-260666/220444

जौनपुर जिला पूर्वी उत्तरप्रदेश में स्थित है तथा इसके उत्तर में सुल्तानपुर, उत्तर पूर्व में आज़मगढ़, पूर्व में गाज़ीपुर, दक्षिण पूर्व में वाराणसी, दक्षिण में संत कबीर नगर, दक्षिण पश्चिम में इलाहाबाद, पश्चिम में प्रतापगढ़ आदि पड़ोसी जिले हैं। जौनपुर जिले की भौगोलिक स्थिति 24.24 उ. से 26.12 उ. अक्षांश और 82.7 पू. और 83.5 पू. देशांतर है, तथा इसकी समुद्र तल से ऊंचाई 261 फीट से 290 फीट है। जौनपुर जिले को प्रशासनिक रूप से 6 तहसीलों में बाँटा गया है- सदर, मडियाहूँ, मछलीशहर, केराकत, शाहगंज व बदलापुर, तथा इसी प्रकार जिले को आगे 21 ब्लॉकों में बाँटा गया है। जिले मे संपूर्ण जमीन 3,99,713 हेक्टेयर है जिसमें 99 हेक्टेयर जंगल, 1,21,087 हेक्टेयर खेती अयोग्य भूमि व 54,571 हेक्टेयर खेती योग्य भूमि है। जौनपुर मुख्य रूप से सल्तनत काल में प्रकाश में आया था, तथा वर्तमान में उपस्थित सभी मुख्य धरोहर स्मारक इसी काल से सम्बन्धित हैं।

Prarang - Towards a smarter citizenship