सोचिए आपको कैसा लगेगा जब आप बहुत बीमार हो, लेकिन हर कोई आपसे दवा या हालचाल पूछने के बजाय आपकी बीमारी पर ही हंसने लगे! आपको जानकर आश्चर्य भी होगा और दुख भी लेकिन देश और दुनियां में मानसिक तनाव का सामना करने वाले करोड़ों लोगों के साथ ऐसा ही होता है। जिस प्रकार हवा में मौजूद ठंडक का अहसास हमें केवल तभी होता है, जब वह हमें छूकर गुजरती है। ठीक उसी प्रकार हवा की भांति मानसिक तनाव भी अपना एक ठोस अस्तित्व रखता है, किंतु इसकी गंभीरता का अंदाज़ा केवल वही व्यक्ति लगा सकता है जो स्वयं इस अवस्था से गुजर चुका हो या गुजर रहा हो। ऊपर दिए गए वीडियो से शायद आप भी उस किसी पीड़ित व्यक्ति के दर्द को आसानी से समझ पाएंगे।