विज्ञान जगत में अहम भूमिका निभाते उच्च रिज़ॉल्यूशन वाले कैमरे

दृष्टि I - लेंस/फोटोग्राफी
09-01-2022 12:18 PM
Post Viewership from Post Date to 09- Feb-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
3379 231 0 3610
* Please see metrics definition on bottom of this page.
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्रियों ने पानी की एक तैरती हुई गोलाकार बूंद में एक चमकती हुई टैबलेट को एक बार फिर से विघटित किया, और इसकी छवि को सामान्य हाई-डेफिनिशन (high-definition cameras) कैमरों से चार गुना रिज़ॉल्यूशन (resolution) को रिकॉर्ड (record) करने की क्षमता रखने वाले कैमरे से कैप्चर (capture) किया। विज्ञान जगत में उच्च रिज़ॉल्यूशन की छवियां और उच्च फ्रेम रेट वीडियो (higher frame rate videos) का उपयोग अधिक जानकारी प्रकट करने में सहायता करते हैं, जिससे शोधकर्ताओं को अंतरिक्ष स्टेशन पर एक मूल्यवान नया उपकरण मिल जाता है।

यह तस्‍वीरें अपनी तरह की पहली हैं। अलबामा के हंट्सविले (Huntsville) में नासा (NASA) के मार्शल स्पेस फ्लाइट सेंटर (Marshall Space Flight Center) में इंजीनियरों द्वारा विज्ञान डेटा और वाहन संचालन को पकड़ने के लिए कैमरों का मूल्यांकन किया जा रहा है।

संदर्भ:
https://bit.ly/31GGSRE