समयसीमा 257
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 1036
मानव व उसके आविष्कार 820
भूगोल 234
जीव - जन्तु 299
Post Viewership from Post Date to 28- Jul-2022 (30th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Messaging Subscribers | Total | |
404 | 2 | 0 | 406 | |
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
लखनऊ शहर प्रसिद्ध गोमती नदी के तट पर स्थित है। यह भव्य शहर लम्बे समय तक अवध के
नवाबों की राजधानी रहा है, इसी कारण से इसे “नवाबों के शहर” के तौर पर भी जाना जाता है।
हालांकि, इसने अद्भुत आधुनिकीकरण देखा है, फिर भी इसने अपनी सदियों पुरानी महिमा और
आकर्षण को आज भी बरकरार रखा है। यह शहर अपने संगीत, साहित्य, कला, शिल्प और नृत्य के
लिए भी जाना जाता है। यह एक सर्वविदित तथ्य है कि “प्रसिद्ध संगीत वाद्ययंत्र तबला और
सितार का जन्म इस प्रसिद्ध शहर की गलियों में ही हुआ था।” ऐसे ही कई कारणों से हमारा
लखनऊ शहर मुस्लिम शासकों के पसंदीदा स्थानों में से एक रहा है! यही कारण है लखनऊ में
मनाया जाने वाला कोई भी मुस्लिम रिवाज़ आज भी अद्वितीय होता है। उदाहरण के तौर पर
लखनऊ में ऐशबाग के पास “तालकटोरा” नामक स्थान पर, आज भी "आशूरा" का पालन अपने
सदियों पुराने तौर तरीकों के रूप में ही किया जाता है।
मुस्लिम समुदाय में “आशूरा” एक प्रकार का शोक होता है, जो मुहर्रम के दसवें दिन इमाम हुसैन
और युद्ध में मारे गए 72 अन्य लोगों की याद में आयोजित किया जाता है। मुहर्रम के दसवें दिन,
लखनऊ में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के बड़े समूह को देखा जा सकता है, जो काले कपड़े पहनते
हैं और ताज़िया को मनाने के लिए लखनऊ में ऐशबाग के पास तालकटोरा में कर्बला के एक जुलूस
में शामिल होते हैं।
दरसल इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, कर्बला की लड़ाई मुहर्रम के दसवें दिन, कर्बला में हुई, जो
वर्त्तमान में इराक (Iraq) में स्थित है। यह लड़ाई हुसैन अली के परिवार के समर्थकों के एक छोटे
समूह, और यज़ीद के एक बड़े सैन्य समूह के बीच हुई। युद्ध में हुसैन अपने 6 महीने के शिशु बच्चे
और 72 अन्य अनुयायियों सहित मारे गए थे। साथ ही, इसके बाद कई महिलाओं और बच्चों को
जेल में डाल दिया गया। यह लड़ाई उमय्यद वंश को सुरक्षित करने के लिए लड़ी गई। इस घटना को
उस अहम् घटना के रूप में चिह्नित किया जाता है, जिसने सुन्नी मुसलमानों और शिया इस्लाम
को अलग कर दिया।
कर्बला की लड़ाई अब हुसैन की मृत्यु के रूप में मनाई जाती है, और उस दिन को आशूरा कहा जाता
है। इस अवसर को बुराई और अच्छाई, प्रकाश और अंधेरे के बीच लड़ाई के रूप में दर्शाया जाता है,
जहां लड़ाई में बुराई की जीत होती है। इस लड़ाई को इस्लाम में एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में
चिह्नित किया जाता है। यह लड़ाई इस्लाम के इतिहास में अवर्णनीय रूप से दुखद घटना के रूप में
वर्णित है। शियाओं के अनुसार इस लड़ाई में एक इमाम को छोड़कर बाकी सभी शहीद हो गए थे।
जिन्हे बाद में कर्बला प्रतिमान के रूप में दर्शाया जाता है।
लखनऊ शहर में “आशुरा” के दिन, ऐश बाग के पास ताल कटोरा कर्बला, अंजुमनों के लिए एक सभा
स्थल के रूप में भी कार्य करता है, जो उनके 72 अनुयायियों की शहादत का शोक मनाने के लिए
मातम (अपनी छाती पीटते हुए) मनाने के लिए आलम (इमाम हुसैन की सेना के बैनर की प्रकृति)
के साथ यहां आते हैं।
ताल कटोरा.कर्बला का निर्माण मीर खुदा बख्श द्वारा किया गया था। मीर खुदा बख्श के कर्बला के
निर्माण से पहले, शहर में दो अन्य कर्बला भी थे - एक नवाब आसफ-उद-दौला के शासनकाल में
ख्वाजा सरा लामास अली खान द्वारा निर्मित और दूसरा नवाब सआदत अली खान के शासनकाल
के दौरान हाजी मसिता द्वारा निर्मित कर्बला भी थे। ये दोनों कर्बला अब मौजूद नहीं हैं, लेकिन बाद
के खंडहरों को तालकटोरा कर्बला के निकट देखा जा सकता है।
मीर खुदा बख्श ने अपने करियर की शुरुआत ख्वाजा सरा आफरीन अली खान की सेवा में की थी
जो आसफ-उद-दौला के काफी करीब थे। धर्मशास्त्र और धर्म में उनकी रुचि ने उन्हें शिया मुजतहिद
सैयद दिलदार अली नकवी का शिष्य बना दिया और वे लखनऊ में आजादी (शोक की रस्म) के
शुरुआती प्रचारक बन गए। उनके अनुयायियों द्वारा उन्हें मरणोपरांत घुफरान माब की उपाधि दी
गई। बाद में खुदा बख्श मुआतमाद-उद-दौला आगा मीर का भी एक करीबी विश्वास बन गए, जो
अवध के प्रधान मंत्री बने जब गाजी-उद-दीन हैदर अवध के पहले राजा बने।
मीर खुदा बख्श को एक नवजात बेटी के निधन पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसे
वह अंततः लामास अली खान के कर्बला में दफनाने में कामयाब रहे। इसके बाद, उन्होंने अपने दम
पर एक कर्बला बनाने के बारे में सोचा, जो आम लोगों के लिए दफनाने के लिए सुलभ होगा। उन्होंने
उस समय कप्तान हसन अली से 30 बीघा जमीन खरीदी और नवाब गाजी-उद-दीन हैदर के
शासनकाल के दौरान 1232 हिजरी (1817) में रजब 13 को हजरत अली की जयंती पर कर्बला का
निर्माण शुरू किया। सादिक अली जायर की देखरेख में छह महीने के भीतर इसका निर्माण कार्य
पूरा कर लिया गया।
इस कर्बला की मुख्य संरचना का ऊपरी भाग (सोने का पानी चढ़ा हुआ गुंबद और मीनारें) इराक में
कर्बला में इमाम हुसैन के रौजा (मकबरे) की एक अच्छी प्रति प्रतीत होती है। इसके चारों तरफ
धनुषाकार डिब्बों से घिरा एक चतुर्भुज, कब्रगाह और कब्रिस्तान के रूप में कार्य करता है। इसमें
कुरान की आयतों के सुलेख शिलालेख भी हैं, जो चारदीवारी के अंदरूनी हिस्से पर दिए गए सभी
पैनलों पर खुदे हुए हैं।
चतुर्भुज के एक कोने पर देखी जाने वाली एक दिलचस्प विशेषता एक (मुक्त खड़े) लंबा टावर है, जो
अज़ान देने के लिए मुअज्जिन का काम करता है। कर्बला तालकटोरा की इमारत स्थानीय शिया
मुसलमानों के लिए बेहद पवित्र धार्मिक स्थान मानी जाती है।
संदर्भ
https://bit.ly/3nfbuAC
https://bit.ly/3HRaLiE
https://bit.ly/3ykeJ0f
चित्र संदर्भ
1. लखनऊ के तालकटोरा कर्बला, को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. आशूरा अदायगी को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. नमाज़े ज़ोहरे आशूरा को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. हमीदान आशूरा को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.
D. Total Viewership - This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.