सन 1922 में ब्रिटिश प्रिंस एडवर्ड की लखनऊ यात्रा की देखिये दुर्लभ झलकियां

दृष्टि I - लेंस/फोटोग्राफी
26-02-2023 12:34 PM
Post Viewership from Post Date to 26- Mar-2023 31st
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
192 1070 0 1262
* Please see metrics definition on bottom of this page.
आपने अक्सर भारत में ब्रिटिश राज के किस्से-कहानियां सुनी होंगी या तस्वीरें देखी होंगी। किंतु आज हम आपके लिए बहुत खोजबीन करने के बाद, अंग्रेज़ों के दौर के कुछ बेहद दुर्लभ चलचित्र यानी वीडियो ढूंढ कर लाए हैं। मजे की बात यह है कि यह वीडियो हमारे अपने लखनऊ शहर का ही है। दरसल ऊपर दिए गए वीडियो में सन 1922 में हमारे लखनऊ में प्रिंस एडवर्ड (Edward, Prince of Wales) के दौरे से ली गई शानदार झलकियां शामिल हैं। अपनी यात्रा के दौरान प्रिंस एडवर्ड ने चार महीने भारत में बिताए और बंबई से कलकत्ता और फिर मद्रास से कराची तक की लम्बी यात्रा की। लखनऊ के इन शानदार और ऐतिहासिक चलचित्रों का आनंद हम पहले ही उठा चुके हैं, अब आपकी बारी!