
समय - सीमा 10
मानव और उनकी इंद्रियाँ 10
मानव और उनके आविष्कार 10
भूगोल 10
जीव-जंतु 0
भीमगोडा बैराज, जिसे भीमगोडा वियर या भीमगोडा हेड वर्क्स भी कहा जाता है, उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार जिले में स्थित है। पवित्र स्थल हर की पौड़ी के समीप गंगा नदी पर बना यह एक महत्वपूर्ण बैराज है। इसका निर्माण ऊपरी गंगा नहर के मुख्य स्रोत (हेडवर्क्स) के रूप में किया गया था। सबसे पहला बैराज 1854 तक बनकर तैयार हुआ था। समय के साथ इसे दो बार बदला गया। वर्तमान यानी अंतिम बैराज का निर्माण 1983 में पूरा हुआ। इस बैराज का मुख्य उद्देश्य सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराना है। साथ ही, यह जलविद्युत उत्पादन और बाढ़ नियंत्रण में भी सहायक है। बैराज के पीछे बने जलाशय को क्षेत्र 'नील धारा पक्षी अभयारण्य' कहा जाता है। यह स्थान विभिन्न जलपक्षियों और पर्यटकों के बीच एक लोकप्रिय आकर्षण का केंद्र है।
शुरुआती बैराज का निर्माण 1840 और 1854 के बीच हुआ था। इसका लक्ष्य ऊपरी गंगा नहर को पानी देना और बाढ़ को नियंत्रित करना था। इसका निर्माण भारत में आधारभूत संरचना के विकास के एक महत्वपूर्ण दौर में हुआ। तत्कालीन भारतीय गवर्नर-जनरल लॉर्ड डलहौजी ने इस परियोजना का उद्घाटन किया था। बाद में, नहर को बेहतर तरीके से पानी देने के लिए, 1913 और 1920 के बीच पुराने बैराज से 3 किलोमीटर ऊपर की ओर एक स्थायी बैराज बनाया गया। फिर, इसी पुराने बैराज की जगह लेने के लिए 1979 और 1983 के बीच नीचे की ओर एक नया, आधुनिक बैराज निर्मित किया गया, जो आज मौजूद है। नहर पर बने पथरी और मोहम्मदपुर बिजली संयंत्र क्रमशः 1955 और 1952 में शुरू किए गए थे।
जलविद्युत के इतिहास पर नज़र डालें तो, अंतर्राष्ट्रीय जलविद्युत संघ के अनुसार इंसान पानी की शक्ति का सोच-समझकर इस्तेमाल बहुत पहले से करता आ रहा है। इसके शुरुआती प्रमाण कम से कम हान राजवंश (चीन, लगभग 202 ईसा पूर्व से 9 ईस्वी) के समय से मिलते हैं। उस युग में पनचक्कियों (Water wheels) से चलने वाले विशेष हथौड़ों (trip hammers) का प्रयोग होता था। इनका उपयोग कागज़ बनाने, कच्ची धातु (अयस्क) तोड़ने और अनाज पीसने जैसे कामों में किया जाता था।
उन्नीसवीं सदी (1800s) तक आते-आते, पनचक्कियों के डिज़ाइन में लगातार सुधार होते रहे। फिर 1880 के दशक तक इंसान पानी की ताकत से बिजली बनाने में भी कामयाब हो गया। यह विक्टोरियन युग की तकनीक में एक बेहद दिलचस्प और उल्लेखनीय प्रगति थी।
लेकिन आज हमें बिजली उत्पादन के इस पुराने और ख़तरनाक तरीके को जारी रखने की कोई ज़रूरत नहीं है। इसके पीछे कई रोचक और कई गंभीर कारण हैं! चीन में 1975 का बानकियाओ बांध हादसे को, बांध टूटने की सबसे विनाशकारी घटना माना जाता है। इसमें कम से कम 26,000 लोग तुरंत मारे गए थे और कुल मिलाकर मरने वालों की संख्या 200,000 से भी अधिक थी। इसी तरह, अमेरिका के पेन्सिलवेनिया राज्य के जॉनस्टाउन में 1889 का बांध हादसा हुआ था। यह 9/11 की घटना तक अमेरिकी नागरिकों की जान का सबसे बड़ा नुकसान था, जिसमें 2,200 से ज़्यादा स्टील मज़दूर और उनके परिवार मारे गए थे।
लेकिन आज हमें ऐसे जोखिमों के साथ जीने की आवश्यकता नहीं है। बिजली उत्पादन के लिए निश्चित रूप से बेहतर विकल्प मौजूद हैं। जहाँ तक बाढ़ नियंत्रण और जल संरक्षण की बात है, तो इसके लिए तकनीक काफी विकसित हो चुकी है। बल्कि, शोध अब यह दर्शाते हैं कि जलविद्युत निर्माण के लिए आवश्यक वनों की कटाई असल में इन समस्याओं को और गंभीर बना देती है।
आमतौर पर लोग सोचते हैं कि बांध, जल सुरक्षा में मदद करते हैं। लेकिन हकीकत यह है कि बांध सीधे तौर पर वनों की कटाई का कारण बनते हैं, और यही वनों की कटाई पानी के स्रोत को ही नष्ट कर देती है। सच तो यह है कि बांध जलाशयों के कारण हो रही जंगलों की कटाई से बिजली उत्पादन को ही सबसे बड़ा ख़तरा है।
भविष्य के अनुमान दर्शाते हैं कि वनों की कटाई की संभावित दरों से कांगो में वर्षा 50% तक कम हो जाएगी। अमेज़न क्षेत्र में यह कमी लगभग 40% होगी। कार्डामम वर्षावन में, घने पेड़ों की मौजूदगी हर साल 3,500 से 4,000 मिमी बारिश लाती है, जो उस क्षेत्र में सर्वाधिक है। ब्राज़ील में बांधों पर हुए अध्ययन बताते हैं कि वनों की कटाई ने वर्षा के स्तर को कम कर दिया है। इसके परिणामस्वरूप, बांधों द्वारा बिजली उत्पादन की क्षमता 10% तक घट गई है। यह सुनने में भले ही कम लगे, पर एक बिजली संयंत्र के लिए इसका मतलब सालाना $21 मिलियन के राजस्व का नुकसान है। यह इसी बढ़ती प्रवृत्ति का एक उदाहरण है।
बिजली हमारे दैनिक जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्तमान में पारंपरिक ऊर्जा स्रोत ही इसके मुख्य आपूर्तिकर्ता हैं। लेकिन विश्व भर में ऊर्जा की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है, जिससे ये पारंपरिक स्रोत कम होते जा रहे हैं¹। उदाहरण के तौर पर, 2020 में वैश्विक ऊर्जा मांग वर्ष 2000 की तुलना में बहुत अधिक थी। और 2035 के लिए अनुमान इसमें और भी बड़ी वृद्धि दर्शाते हैं। साथ ही, पारंपरिक स्रोतों का उपयोग दुनिया भर में पैदा होने वाले कुल कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का लगभग 40% हिस्सा उत्सर्जित करता है। हालाँकि उर्जा की बढ़ती मांग को पूरा करने और पर्यावरण संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत लोकप्रिय हो रहे हैं। इनमें सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, भूतापीय ऊर्जा और बायोमास ऊर्जा शामिल हैं।
ऊर्जा पैदा करने के कुछ अनोखे और नए तरीके निम्नवत दिए गए हैं:
हरकत और दबाव से बिजली: सोचिए, ऐसे कपड़ें भी हैं, जो हमारे चलने-फिरने या हिलने-डुलने से चार्ज होते हैं! गाड़ियों के वज़न और स्पीड ब्रेकर पर दबाव से भी बिजली बन सकती है। यहाँ तक कि मशीनों के कंपन (vibration) से भी ऊर्जा निकाली जा सकती है। नैनो-तकनीक इस काम को बहुत छोटे स्तर पर भी संभव बना रही है।
गर्मी का इस्तेमाल: क्या आप जानते हैं कि जो गर्मी बेकार चली जाती है (जैसे फैक्ट्रियों से निकलने वाली गर्मी) या हमारे शरीर की अपनी गर्मी, उसे भी बिजली में बदला जा सकता है। इससे घड़ी जैसे छोटे-मोटे गैजेट्स चल सकते हैं।
धूप के नए कमाल: सोलर पैनल तो हैं ही, पर धूप का इस्तेमाल अब ईंधन (जैसे हाइड्रोजन गैस या बायो-ऑयल) बनाने, बिजली पैदा करने वाली स्मार्ट खिड़कियां बनाने, या अंतरिक्ष में सोलर पैनल लगाकर वहां से वायरलेस तरीके से धरती पर बिजली भेजने में भी हो सकता है। धूप से पानी को तोड़कर हाइड्रोजन और बिजली बनाने पर भी काम चल रहा है।
कुदरती चीजों से ऊर्जा: कई पेड़-पौधे और जीव-जंतु भी ऊर्जा दे सकते हैं। जैसे, जेलीफ़िश की हरकत से, या काई (algae) जैसे पौधों से जो धूप में ऊर्जा बनाते हैं। नींबू जैसे फलों से छोटी बैटरी बन सकती है! अचार, सड़े-गले टमाटर या आलू, और यहाँ तक कि कुछ पत्तियों से भी रासायनिक क्रियाओं द्वारा बिजली पैदा की जा सकती है।
परमाणु ऊर्जा का नया विकल्प: परमाणु बिजली घरों में यूरेनियम इस्तेमाल होता है, लेकिन थोरियम नाम का एक और तत्व है जो काफी मात्रा में मौजूद है और इसका इस्तेमाल भी ईंधन की तरह किया जा सकता है।
संदर्भ
https://tinyurl.com/2xrsrlwo
https://tinyurl.com/25ocnmsd
https://tinyurl.com/23gx72q9
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.
D. Total Viewership - This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.