जौनपुर के नागरिकों के मिजाज़ पर हास्य

दृष्टि II - अभिनय कला
26-06-2018 01:39 PM

हमारा जौनपुर अपने खुशनुमा और तनाव मुक्त मिजाज़ के लोगों के लिए मशहूर है। यहाँ के लोग अपनी दिनचर्या में हर जगह मनोरंजन का कुछ ना कुछ पात्र ढूंढ ही लेते हैं, और अक्सर वह पात्र हास्य से ही जुड़ा होता है। और हो भी क्यों ना, आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में यदि हँसी के दो पल हम किसी के साथ बाँट सकें तो इससे बेहतर क्या ही हो सकता है।

इसलिए आज हम भी आपके साथ हँसी के कुछ पल बांटना चाहते हैं। तो अपने व्यस्त जीवन से कुछ मिनट निकालिए और क्लिक कीजिये ऊपर दी गयी वीडियो पर। वीडियो में आप पाएँगे मशहूर फनकार सुनील पाल को जौनपुर के लोगों के मिजाज़ पर हास्य प्रस्तुत करते हुए और बाद में पूर्ण उत्तर प्रदेश के लोगों की आदतों पर। जब ऐसे किसी मंच पर हमारे जौनपुर का नाम विशेष रूप से लिया जाता है तब महसूस होता है कि वास्तव में यहाँ के लोग एक अलग ही धुन पर अपना जीवन व्यतीत करते हैं और वह है मस्ती की धुन।

संदर्भ:
1. https://www.youtube.com/watch?v=HE2sL3Cs0S0