समय - सीमा 269
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1037
मानव और उनके आविष्कार 802
भूगोल 264
जीव-जंतु 306
भारत में कई प्रकार की वास्तुकलाओं को देखा जाता है जिसका मुख्य कारण है समय के साथ-साथ कई देशों के लोगों का यहाँ आकर बसटे रहना। भारत में बौद्ध, जैन, हिन्दू, मुगल, तुर्क आदि वास्तुकलायें प्रचलित थीं परन्तु इन वास्तुकलाओं में एक बड़ा बदलाव तब देखने को मिलता है, जब 18वीं-19वीं सदी में ब्रिटिश व अन्य रोमन-गोथिक शैली की यूरोपीय वास्तुकलाओं का आविर्भाव भारत में होता है। क्योंकि वास्तुकला का भौगोलिक दृष्टिकोण से सीधा सम्बन्ध है, इसी लिये रोमन-गोथिक शैली के साथ भारत में प्रचलित तुर्क-मुगल वास्तुकला का मिश्रण हुआ जिससे एक नयी शैली का उदय हुआ जिसे ‘इंडो-सारासैनिक’ (Indo-Saracenic) शैली के नाम से जाना जाता है। इस शैली का प्रसार रॉबर्ट चिशोल्म, चार्ल्स मैंट, हेनरी अरविल, विलियम इमर्सन, जॉर्ज विटेट, फ्रेडरिक स्टीवंस आदि के द्वारा तो किया ही गया और साथ ही साथ भारतीय नवाबों ने भी इसमें योगदान दिया जैसे रामपुर का रजा पुस्तकालय, मुर्शिदाबाद में नवाब हुमायूँ जहाँ का हजारदुआरी महल, आदि।
इंडो-सारासैनिक वास्तुकला अपनी गुम्बदों, झरोखों, मेहराबों, मीनारों, छतरियों, छज्जों व खम्बों के विशिष्ट होने के कारण सुन्दर व लुभावनी लगती है। इंडो-सारासैनिक व रोमन-गोथिक कला के विस्तार क्षेत्र को देखें तो दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चैन्नई, अजमेर, इलाहाबाद, मेरठ, रामपुर, लखनऊ आदि स्थानों पर इसके उदाहरण देखने को मिल जाते हैं। यदि इन वास्तुकलाओं के प्रमुख नमूनों की बात की जाये तो मुम्बई का छत्रपती शिवाजी टर्मिनस, मुम्बई युनिवर्सिटी क्लॉक टावर, कोनेमारा पुस्तकालय मद्रास, पत्थर गिरजा इलाहाबाद, रजा पुस्तकालय रामपुर, राष्ट्रपती भवन आदि हैं।
ऊपर दिए गए चित्र में मद्रास उच्चन्यायालय की गुम्बद प्रदर्शित है जो इंडो-सारासैनिक स्थापत्यकला में है। यदि गुम्बद को ध्यान से देखा जाये तो उसपर की गयी पच्चीकारी इसकी खूबसूरती व मिश्रण को प्रदर्शित करती है।
मुम्बई का विक्टोरिया टर्मिनस (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) ऊपर दिए गए चित्र में दिखाया गया है जो वर्तमान में विश्वदायी धरोहर है। इसमें आन्तरिक साज-सज्जा व बाह्य साज-सज्जा का विशेष ध्यान रखा गया था। इसके गुम्बदों के पास प्रस्तुत जानवरों में विदेशी व देशी दोनों प्रकार के जानवरों को प्रदर्शित किया गया है।
तृतीय चित्र इलाहबाद के कम्पनी बग के अन्दर बने पुस्तकालय का है जो भारतीय व रोमन-गोथिक वास्तु को प्रदर्शित कर रहा है।
जौनपुर में सारासैनिक वास्तुकला के प्रमाण कोतवाली, जिला न्यायालय व लाइन बाजार में स्थित चर्च से प्राप्त होते हैं जिनमें से न्यायलय को लेख के पहले चित्र में दर्शाया गया है।
1. आर्कीटेक्चर इन विक्टोरियन एण्ड एडवर्डन इंडिया, मार्ग पब्लीकेशन ।
2. हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्किटेक्चर- फर्ग्युसन ।
3. ए सेलीब्रेटेड कॉन्ट्रैक्टर विद ए ग्लोरियस पास्ट- एलप्पा बालाराम, शिवम् दूबे ।
4. द स्टोरी ऑफ आर्कीटेक्चर, फ्रॉम एन्टीक्विटी टू द प्रजेन्ट, कोनेमन्न ।