रियलिटी टीवी को समझने का एक सिद्धान्‍त

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी उपकरण
28-07-2018 01:04 PM
रियलिटी टीवी को समझने का एक सिद्धान्‍त

व्‍यक्ति से परिवार, परिवारों से समाज का निर्माण होता है। अलग अलग वेशभूषा, विचारधारा संस्‍कृति और धर्म के लोग उसके आस पास रहते हैं। समाज के सिद्धान्‍तों से हमें इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्‍त होती है तथा समाज के वास्‍तविक स्‍वरूप को जानने के अवसर मिलते हैं।

सामाजिक निर्माण सिद्धांत एक माध्यम है जिससे हम विचार करें, कि हमारे आस पास जिस भी चीज़ को हम वास्तविक कहते है, उसे आखिरकार परस्पर सामाजिक अनुभूति ही वास्तविक बनाते हैं। सोशियोलॉजी (Sociology) व् मीडिया जैसी विषय में किसी बात को गहराई से समझने के लिए अनेक सिद्धांतों में एक यह सिद्धांत है, जो आज के के ज़माने के रियलिटी टीवी पर विचार करना दिलचस्प बनाती हैं।

जैसे कविता समाज का दर्पण होती है, उसी प्रकार की भूमिका आज सोशल मिडिया, टेलीविज़न में प्रसारित विभिन्‍न कार्यक्रम निभाते हैं। साथ ही ये नये समाज के निर्माण में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वर्तमान समाज को विभिन्‍न टीवी सिरियल तथा उनमें भूमिका निभा रहे किरदार नई दिशा प्रदान करते हैं। एक तरफ यह बात है कि हम जिस चीज़ को वास्तविक कहते हैं, वह समझ मीडिया से प्रभावित होते है। परन्तु जिसे हम मीडिया पर देखकर वस्स्त्विक कहते हैं, वह भी सामाजिक विनिमय से वास्तविकता का रूप लेता है। जौनपुर के नेता, रवि किशन, की छवि पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं, राजनीति, फिल्म, और लोकप्रिय रियालिटी शॉ के माध्यम से। लोकप्रिय कल्पना में उनकी बात की जाये तो कई रियलिटी प्रोग्राम मन में आते हैं।

दर्शक को प्रभावित करने में दृश्‍य संचार माध्‍यम से प्रसारित होने वाले रियालिटि शॉ भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इस प्रकार के अधिकांश कार्यक्रम आम जनता को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं, तथा समाज के मनोरंजन का माध्‍यम बनते हैं जिसमें गाने के कार्यक्रम, डांस के कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी (quiz) जैसे कार्यक्रम शामिल हैं, इसमें भाग लेने वाला प्रतिनिधि मात्र अपने व्‍यक्तित्‍व का ही नहीं वरन अपने समाज का भी प्रतिनिधित्‍व करता है।

रियलिटी टेलीविज़न आज वास्‍तविकता और बनावट का अंतर धुंधला रहा हैं। इसको ध्‍यान में रखते हुए, और इसको समझने के लिए, कई निर्माण के मूलभुत कारकों की ओर ध्‍यान आकर्षित करने का प्रयास सामाजिक निर्माण सिद्धान्‍त से हो सकता है।

संदर्भ:
1. https://www.jaunpurcity.in/2013/09/ravi-kishan-notable-film-actor-from.html
2. ऊलेट, लौरी. 2016.
अ कमपैनियन टू रियलिटी टेलीविज़न, जॉन वाईली एंड संस
3. https://www.youtube.com/watch?v=5U2XAJNazik
4. http://www.oxfordreference.com/view/10.1093/oi/authority.20110803100515181