जौनपुर में सिंगापुर से आर्थिक लाभ

शहरीकरण - नगर/ऊर्जा
08-08-2018 02:21 PM
जौनपुर में सिंगापुर से आर्थिक लाभ

सिंगापुर का प्रतिव्यत्ति सकल घरेलू उत्पाद (GDP per capita) 2017 में अमेरिकी डॉलर (US $) 55235.51 थी, 2014 के 52244.4 से बढ़कर। उत्तर प्रदेश का प्रतिव्यत्ति सकल घरेलू उत्पाद 2015 में यू. एस. डॉलर 792.93 था। जौनपुर जिले की 2014 की जनसँख्या का यदि अनुमान लगाया जाये तो वह 4,699,491 होती है, यहां तब सकल घरेलू उत्पाद था 11,38,807 लाख रूपए, और प्रतिव्यत्ति सकल घरेलू उत्पाद फिर बनेगा यू. एस. डॉलर 807.75।

रूपया अभी कमज़ोर दर पर है; एक यु एस डॉलर के हिसाब से 68.62 और एक सिंगापुर डॉलर के हिसाब से 50.37। ऐसे में जौनपुर के लिए बहुत लाभदायक है कि कोई ऐसे देशों से अभी पैसे घर भेजे।

भला किसने सोचा होगा कि जौनपुर के गांव में किसानों के परिवार में जन्म लेने वाले मुश्ताक़ एक दिन सिंगापुर में व्यवसाय के क्षेत्र मे आसमान की बुलंदीयों को छुएंगे। अपने पिता हाजी मोहम्मद मुस्तफा के साथ वे 1956 में पांच वर्ष की उम्र में सिंगापुर गए। उन्होंने शुरुआत अपने पिता के बगल में एक रूमाल बेचने की स्टॉल से की, और धीरे-धीरे उनकी कड़ी मेहनत और लगन से उनका पारिवारिक व्यवसाय लाखों डॉलर के कारोबार में बदल गया, अप्रैल 1995 में उन्होंने सैयद अलवी रोड पर अपना मुस्तफा शॉपिंग सेंटर खोला।

आज मुश्ताक़ अहमद “मुस्तफा सेंटर” के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं। 2004 में, मुश्ताक़ को सिंगापुर पर्यटन बोर्ड द्वारा वर्ष 2003 के पर्यटन उद्यमी के रूप में नामांकित किया गया था। 2011 में, मुश्ताक़ अहमद को फोर्ब्स एशिया (Forbes Asia) द्वारा 240 मिलियन अमेरिकी डॉलर के अनुमानित कुल मूल्य के साथ सिंगापुर के 40 सबसे अमीर लोगों में से 37वां स्थान प्राप्‍त हुआ।

मुश्ताक़ की उपलब्धियों ने उन्हें एक सफल आप्रवासी कारोबारी के रूप में एक आदर्श बना दिया, जिसने सिंगापुर की आर्थिक सफलता में भी योगदान दिया है। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग ने 2006 के अपने राष्ट्रीय दिवस रैली भाषण में कहा,"हमे यहां बेहतरीन अप्रवासी कारोबारी मिले हैं, जैसे कि श्री मुश्ताक़ जिन्होने सिंगापुरियों के लिए हजारों नौकरियां प्रदान की हैं"। इस व्यवसाय के मौद्रिक लाभ से उनके गांव, जो आज मुस्तफाबाद कहलाता है, में बहुत उन्नती आई है- इसकी मात्रा ऊपर आंकड़ों से ही स्पष्ट होती है।

संदर्भ:
1.चित्र: from Wikimedia Commons
1.https://www.firstpost.com/living/mustafa-centre-how-india-dug-its-feet-into-singapore-506437.html
2.http://eresources.nlb.gov.sg/infopedia/articles/SIP_1164_2009-03-10.html
3.https://www.todayonline.com/business/founder-employees-stoic-about-closure-mustafas-serangoon-plaza-branch
4.https://tradingeconomics.com/singapore/gdp-per-capita
5.https://www.datanetindia-ebooks.com/pdf_Samples/district_factbook/Uttar_Pradesh/Jaunpur.pdf
6.https://statisticstimes.com/economy/comparing-indian-states-and-countries-by-gdp-capita.php