क्या हवाई अड्डे से सुधरती है स्‍थानीय लोगों की आर्थिक स्‍थ‍िति?

गतिशीलता और व्यायाम/जिम
12-08-2018 10:55 AM
क्या हवाई अड्डे से सुधरती है स्‍थानीय लोगों की आर्थिक स्‍थ‍िति?

हाल के वर्षों में हवाई अड्डे कई भारतीय शहरों और आसपास के इलाकों के लिये आर्थिक विकास में फायदेमंद साबित हो रहे हैं। अमेरिका के ब्रूस ब्लोनिगेन और एन्का क्रिस्टिया ने पाया कि हवाई यातायात में 50 प्रतिशत की वृद्धि के चलते 20 वर्षों में एक क्षेत्र के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि होती है। वे यह भी बताते हैं कि यह वृद्धि विशेष रूप से सर्विस (Service) और खुदरा क्षेत्रों में होती है। यह माना जाता है कि क्षेत्रीय आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में विमानन क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। वायु परिवहन सेवाएं किसी भी प्रकार की आपूर्ति में शीघ्र पहुँच द्वारा व्यवसाय संचालन में सुधार करती हैं, व्यापारियों को ग्राहकों और आपूर्तिकर्ताओं तक आसानी से पहुंचाती हैं, और कई उद्योगों के लिए एक आवश्यक सेवा का प्रतिनिधित्व करती है।

इसका एक प्रत्यक्ष उदाहरण है जौनपुर से 1 घंटे दूर जौनपुर-वाराणसी रोड पर स्थित वाराणसी हवाईअड्डा। वैश्विक आंकड़े के अनुसार, इस हवाई अड्डे के निर्माण से इसके आसपास के क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है। इस हवाई अड्डे से वर्ष 2016-17 में 15 लाख से अधिक यात्री अपनी मंजिल तक पहुंचे हैं। इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा जनवरी में इसे एक प्रमुख हवाई अड्डे के रूप में पहचान भी मिली।

वाराणसी हवाईअड्डा देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले हवाई अड्डों में से एक रहा है और आगे बढ़ रहा है। उद्योग विश्लेषकों का कहना है कि इस हवाईअड्डे की यात्री वृद्धि लखनऊ और पटना जैसे हवाई अड्डों की तुलना में काफी अधिक है और यह व्यापार और पर्यटन दोनों के लिए एक वास्तविक केंद्र बन गया है। पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि शहर की पर्यटन क्षमता में वृद्धि शहर के विकास हेतु एक बड़ी योजना है।

संक्षेप में कहा जाए तो हवाईअड्डे की मात्र उपस्थिति सीधे-सीधे रूप से प्रभावित क्षेत्रों में दीर्घकालिक आर्थिक विकास नहीं करती है। परंतु हवाईअड्डे की मौजूदा क्षमताओं में वृद्धि करके और विमानन क्षेत्र में यातायात की वृद्धि से यातायात को सरल बनाकर क्षेत्रीय आर्थिक विकास पर सकारात्मक दीर्घकालिक प्रभाव हो सकता है।

संदर्भ:
1.https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/airlines-/-aviation/varanasi-airport-gets-major-tag-after-handling-more-than-1-5-million-in-2016-17/articleshow/58269929.cms
2.https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/airlines-/-aviation/aai-plans-national-strategy-for-airports-development/articleshow/62494990.cms
3.https://www.deccanherald.com/business/developing-airports-real-681361.html
4.http://eprints.lse.ac.uk/61959/1/blogs.lse.ac.uk-New%20evidence%20suggests%20that%20air%20services%20do%20boost%20regional%20economic%20growth.pdf
5.http://www.airneth.nl/news/details/article/how-do-airports-contribute-to-economic-growth/