जौनपुर वाराणसी और यरूशलेम के मध्‍य धार्मिक संबंध

विचार I - धर्म (मिथक/अनुष्ठान)
22-08-2018 03:32 PM
जौनपुर वाराणसी और यरूशलेम के मध्‍य धार्मिक संबंध

आज मुस्लिम धर्म में ईद का त्‍यौहार बड़े हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है, इस दिन यह अपने इस्‍लाम धर्म के पेगम्‍बर इब्राहिम के बलिदान अर्थात इश्‍वर की आज्ञा के पालन हेतु उनके द्वारा अपनी संतान की दी गयी बलि को याद करने के लिए मनाते हैं। क्‍या आप जानते हैं कि यरूशलेम में हुयी यह घटना हिन्‍दू धर्म के सत्‍यवादी हरिश्‍चन्‍द्र के बलिदान के समान ही है अर्थात इनके द्वारा भी अपने कर्तव्‍य के पालन हेतु अपने संतान की बलि दी गयी। जिस कारण अक्‍सर यरूशलेम (इसराइल) और भारत की एतिहासिक धार्मिक नगरी वाराणसी के मध्‍य संबंध जोड़ा जाता है। यह बात अलग है कि इश्‍वर द्वारा इनकी संतानों को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची।

एक और किवदंती के अनुसार कई सौ वर्ष भारत में खासतौर पर वाराणसी में पूज्‍य भगवान शिव ने सृष्टि के सात शहरों में सात दिव्‍य पत्‍थर फेंके जिन्‍हें 7 चक्र के रूप में जाना जाता है तथा इन पर आज विश्‍व के सात शहर स्थित हैं जो शिव के सात चक्र के रूप में जाने जाते हैं। यह कथा भी भारत और यरूशलेम के मध्‍य संबंध को दर्शाती है तथा क्रकोव के वावेल में आज भी एक पत्‍थर स्थित है। विश्व के ये सात शहर निम्न हैं:

1. दिल्ली
2. डेल्फी
3. यरूशलेम
4. क्राकोव
5. मक्का
6. रोम
7. वेलेहर्ड

वाराणसी और यरूशलेम में एतिहासिक समानता के कारण, वर्तमान समय के प्रधान मंत्री तथा वाराणसी के सांसद रहे नरेन्‍द्र मोदी यहां विकास के लिए यरूशलेम का मॉडल अपनाने पर विचार कर रहे हैं। अमेरिका की प्रसिद्ध पत्रिका टाईम ने भी वाराणसी, यरूशलेम और मक्‍का को जीवन में एक बार जरूर जाने वाले शहरों की सूचि में शामिल किया है।

संदर्भ:

1.https://www.thestar.com/life/travel/2007/09/22/hunt_is_on_for_cosmic_healing_energy_in_a_polish_castle.html

2.https://www.amarujala.com/photo-gallery/uttar-pradesh/varanasi/india-has-one-city-like-jerusalem