बॉलीवुड व संगीत जगत में मशहूर भाई-बहन की जोड़ियाँ

दृष्टि II - अभिनय कला
26-08-2018 12:10 PM

रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का प्रतीक है जिसमे बहन भाई को राखी पहनती है और भाई उसकी सदेव रक्षा करने का वचन देता है ।हम आपको वाकिफ़ कराना चाहेंगे, बॉलीवुड व संगीत से जुडी कुछ मशहूर भाई-बहन जोड़ियों से।

आप सबने 80 के दशक का मशहूर गाना ‘डिस्को दीवाने’ तो सुना ही होगा. यह गाना 1981 में निस्तारित एल्बम ‘डिस्को दीवाने’ में से है। इसके निर्माता पाकिस्तानी गायक नाज़िया हसन और उनके भाई ज़ोहेब हसन हैं. इस भाई-बेहेन की जोड़ी ने और भी कई हिट गीतों का निर्माण किया है, जैसे ‘आप जैसा कोई’, बूम बूम, दोस्ती अदि।

अगर बॉलीवुड की बात करें तो भी हमारे ज़हन में कई उदाहरण आते हैं, जैसे सैफ़ अली खान और उनकी बहन सोहा अली खान, फरहान अख्तर और उनकी बहन ज़ोया अख्तर, फराह खान और साजिद खान, एकता कपूर और तुषार कपूर, अदि. कई फिल्में, जैसे गो गोआ गौन, ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा, हसीना पारकर अदि में इन भाई-बहन की जोड़ियों ने अहम भूमिका निभायी है।

ज़ोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा में उनके भाई फरहान अख्तर ने एक उल्लासपूर्ण व्यक्ति की भूमिका निभायी है, जो की अपने 2 दोस्तों के साथ स्पेन के ट्रिप पर जाता है. बाकि अभिनेता, जैसे हृतिक रौशन, अभय देओल, नसीरुद्दीन शाह, कल्की कोच्लिन अदि भी इस फिल्म में मौजूद हैं. यह फिल्म 2011 में निस्तारित की गई थी, और इसे भारत, स्पेन, इजिप्ट व यू.के. में फिल्माया गया था।

संदर्भ:

1. https://en.wikipedia.org/wiki/Nazia_and_Zoheb
2. https://en.wikipedia.org/wiki/Zindagi_Na_Milegi_Dobara
3. https://www.youthkiawaaz.com/2014/06/zindagi-na-milegi-dobara-characters-inspire-us/
4. https://www.mensxp.com/entertainment/bollywood/5581-rakhi-special-top-5-brother-sister-duos-of-bollywood.html