स्वास्थ्य बीमा कराते समय ध्यान रखने योग्य बातें

शहरीकरण - नगर/ऊर्जा
28-08-2018 12:24 PM
स्वास्थ्य बीमा कराते समय ध्यान रखने योग्य बातें

स्वास्थय हर इंसान का मूल अधिकार है, साथ ही यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि हर कोई, चाहे उनकी सामाजिक स्थिति या आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, इसका लाभ उठा सकें। भारत की बढ़ती आबादी के साथ सरकार के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना मुश्किल हो रहा है, इसलिए 75% से अधिक आबादी निजी क्षेत्र से चिकित्सा संरक्षण का लाभ उठाती है। हालांकि, स्वास्थ्य देखभाल का लाभ उठाने के लिए समाज के सभी स्तरों के नागरिकों के लिए चिकित्सा देखभाल की बढ़ती लागत के साथ स्वास्थ्य बीमा कराना आवश्यक हो गया है। स्वास्थ्य बीमा स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े खर्चों को शामिल करती है, जैसे की कोई बिमारी या चोट यह सब हमारे द्वारा ली गई स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के प्रकार पर आधारित है। स्वास्थ्य बीमा लेने से पहले हमें कुछ जागरूकता रखनी चहिए, आईए स्वास्थ्य बीमा खरीदने के दौरान ध्यान रखने वाली कुछ बातों के बारे में आपको बताते हैं।

1. स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने में बहुत देर न करें :- अपनी इच्छा की सारी चीजें एक उत्पाद में नहीं मिलती हैं, और ऐसे दृष्टिकोण आपको विलंब की ओर ले जाती है, जिस कारण बाद में आपको आयु सीमा या कोई बिमारी के कारण से इंकार कर दिया जा सकता है।

2. अपनी जीवनशैली का आकलन करें :- आपको ये याद रखना होगा की हमारे द्वारा लिया गया बीमा हमारी जीवन शैली से मेल खाता हो, यदि आप एक अच्छे स्वास्थ्य और अच्छी जीवनशैली जी रहे हैं, तो बीमा को नजरअंदाज करने का बहाना ना करें, क्योंकि अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य आपको सामान्‍य बीमारियों से बचाएगा, ना कि दुर्घटनाओं और भयावह रोगों से, जो अप्रत्याशित रूप से हो सकते हैं।

3. व्यक्तिगत कवर या परिवार फ्लोटर:- परिवार फ्लोटर एक कुशल पॉलिसी है, क्योंकि यह जरुरी नहीं है कि उसी वर्ष सभी परिवार के सदस्यों को अस्पताल में भर्ती होना पड़े। इसलिए व्यक्तिगत कवर लेने की बजाए परिवार फ्लोटर लेना चाहिए। व्यक्तिगत कवर के मुताबिक इसकी कीमत कम है।

4. हॉस्पिटल कक्ष आवश्यकता कैपिंग की तुलना करें :- अक्सर बीमा कंपनियां आपसे हॉस्पिटल के किराये के भुगतान का दावा करती हैं, लेकिन याद रखें वे अपने दावे के आनुसार ही भुगतान करती हैं, अतिरिक्त आपको स्वयं करना पड़ता है।

5. किसी भी उप-सीमा/सह-वेतन के लिए जाँच करें :- कुछ बीमा पॉलिसी में कुछ सीमाएं भी होती हैं अतः उन्हें आप सुनिश्चित कर लें क्योंकि ये आपको किसी सर्जरी के दौरान संपूर्ण राशि के भुगतान की बजाय उसका कुछ प्रतिशत भी दे सकते हैं।

6. हॉस्पिटल नेटवर्क महत्वपूर्ण पैरामीटर है :- पॉलीसी लेने से पहले उनके द्वारा बताई गयी हॉस्पिटलों की सूचि में उनका अपनी सुविधा के अनुसार पूरी तरह जांच पड़ताल कर लें।

7. अंत में, पॉलिसी के शब्दों को देखें :- अपने बीमा एजेंट से पॉलिसी शब्द प्रदान करने के लिए कहें और ग्राहक सूचना पत्रक को स्वयं पड़ें।

8. सुपर-टॉप अप के लिए जाएं :- अपनी मौजूदा पॉलिसी की समीक्षा करें और पोर्ट का विकल्प देखें :- इस पॉलिसी में आपको 15-17 लाख स्वास्थ्य बीमा कवर प्राप्त करने के लिए अगले 20-25 वर्षों के लिए मुद्र भुगतान करेगा ।

9. सुनिश्चित करें कि आप एक अच्छा सलाहकार नियुक्त करें :- अब तक आपको यह पता चल गया होगा कि स्वास्थ बीमा एक जटिल प्रक्रिया है, तो यह लेने से पहले एक स्वास्थ्य बीमा विशेषज्ञ नियुक्त करें जो आपको इसमें मदद कर सके।

10. अपनी मौजूदा पॉलिसी की समीक्षा करें और पोर्ट(Port) का विकल्प देखें :- यदि आपकी पॉलिसी में ऊपर बताए गए सभी विकल्‍प मौजूद नहीं हैं तो जल्द ही उसे किसी अन्‍य कंपनी में पोर्ट करा दिजिए।

संदर्भ :-

1.https://www.jagoinvestor.com/2015/02/buy-health-insurance-in-india.html