समय - सीमा 269
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1037
मानव और उनके आविष्कार 802
भूगोल 264
जीव-जंतु 306
यंत्रीकरण के इस दौर में ज्ञान प्राप्त करने हेतु बहुविकल्पीय साधन उपलब्ध हो गये हैं। जिनमें से एक दृश्य और श्रव्य साधन "वीडियो" सरल और बहुउद्देशीय साधन है। ज्ञान को एक दृश्य रूपांतरण देने का प्रयास शेपर्ड और कूपर (1982) तथा मेयर और गैलिनी (1990) द्वारा किया गया। दृश्य रूपांतरण, शिक्षा को रूचिकर बनाने के साथ लम्बे समय तक याद रखने योग्य बनाता है। विडियो के माध्यम से छात्र जटिल से जटिल तथ्यों को आसानी से समझ सकते हैं, साथ ही उन्हें पुनरावृत्ति करने में भी किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है। चलिए जानते हैं इसके कुछ फायदे :
1. शिक्षा के प्रति छात्रों में उत्साह बढ़ाने में सहायक
2. विभिन्न क्षेत्रों के ज्ञान का अनुभव
3. छात्रों को किसी भी विषय का गहनता से अध्ययन करने योग्य बनाना
4. स्वअध्ययन को बढ़ावा
5. सामूहिक कार्य और संचार सुविधाओं को बढ़ावा देना
6. साक्षात्कार हेतु व्यक्ति के कौशल विकास में सहायक
7. वीडियो के माध्यम से अध्ययन करने पर व्यक्ति के दृष्टिकोण में बहुमुखी विकास हुआ है
8. वीडियो छात्रों को व्यवसाय हेतु भी एक अच्छा विकल्प प्रदान करते हैं
किंतु इतने फायदों के साथ ही इसे हम ज्ञान अर्जन हेतु एकमात्र साधन के रूप में चयनित नहीं कर सकते हैं, पुस्तकों का अध्ययन उतना ही आवश्यक है। वीडियो आपको विषय का संक्षिप्तीकरण दे सकती है पर कुछ विषय के पूर्ण ज्ञान हेतु पुस्तक पढ़ना भी अनिवार्य है।
माध्यम चाहे कोई भी हो किंतु जिससे हमें ज्ञान प्राप्त हो वह हमारा शिक्षक होता है तथा उनके सम्मान में हम 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। यह दिवस भारत के द्वितीय राष्ट्रपति (1962 से 1967) तथा साथ ही एक महान विद्वान, शिक्षक, वक्ता, प्रशासक, राजनायिक, देशभक्त और शिक्षाशास्त्री डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म अवसर पर मनाते हैं। जिस दौरान ये राष्ट्रपति थे, उस समय भारत में तकनीक का विकास इस स्तर तक नहीं हुआ था। ऐसे में इनके कुछ दुर्लभ वीडियो हम आपको नीचे दिये गये विडियो में दिखा रहें हैं ।ऊपर दिए गए विडियो में आप डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पूरी डाक्यूमेंट्री देख सकते है और इस विडियो के माध्यम से सीख ले सकते है।
1. http://www.uq.edu.au/teach/video-teach-learn/ped-benefits.html
2. https://www.quora.com/What-is-better-for-learning-watching-video-lectures-or-reading-books