समय - सीमा 269
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1037
मानव और उनके आविष्कार 802
भूगोल 264
जीव-जंतु 306
हमारे जौनपुर के नागरिक सिनेमा के कितने शैकीन हैं ये तो हम सभी जानते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि एक मशहूर बॉलीवुड फिल्म जिसे आपने देखा न हो तो कम से कम नाम तो ज़रूर सुना होगा, हमारे जौनपुर के एक किसान पर आधारित है। जी हाँ, यह फिल्म है ‘नदिया के पार’ जो सन 1982 में राजश्री प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित कर रिलीज़ की गयी थी।
फिल्म की कहानी श्री केशव प्रसाद मिश्र के उपन्यास ‘कोहबर की शर्त’ के शुरुआती आधे भाग से ली गयी है। फिल्म की कहानी पूर्वी उत्तर प्रदेश (जौनपुर का क्षेत्र) के एक किसान और उसके भतीजों से शुरू होती है जहाँ एक वैद्य किसान का इलाज करने के बदले उसके बड़े भतीजे से अपनी बड़ी बेटी की शादी कराने का प्रस्ताव रखता है। शादी संपन्न होती है और इस दंपत्ति को एक संतान भी होती है। इसी समय वैद्य की छोटी बेटी को किसान के छोटे भतीजे से प्रेम हो जाता है और बड़ी बहन वादा करती है उनका विवाह करवाने का। एक हादसे में बड़ी बहन गुज़र जाती है और वैद्य और बूढ़ा किसान मिलकर निर्णय लेते हैं कि छोटी बहन की शादी बड़े भतीजे से करवा दी जाये ताकि बच्चे का पालन-पोषण हो सके। पर शादी संपन्न होने से कुछ क्षण पहले ही किसान का छोटा भतीजा साहस जुटा कर अपने प्रेम के बारे में सबको बताता है तथा शादी रुक जाती है।
वहीं यदि उपन्यास में देखें तो वह शादी संपन्न हो जाती है और अंत में इन दोनों की भी मृत्यु हो जाती है तथा किसान का छोटा भतीजा अकेला रह जाता है। फिल्म में एक सुखद अंत देने की इच्छा से इस कहानी में परिवर्तन किया गया। फिल्म मुख्य रूप से जौनपुर के केराकत में शूट की गयी थी। साथ ही फिल्म में प्रयोग की गयी भाषा भी जौनपुर की ही भाषा प्रतीत होती है तथा इसे कलाकारों द्वारा बखूबी निभाया गया है। फिल्म के दो गानों ‘कौन दिसा में’ और ‘गूंजा से चन्दन’ को ऊपर दिए गए 2 वीडियो में दर्शाया गया है। क्लिक करें इन वीडियो पर और देखें अपने जौनपुर के कुछ दृश्य बॉलीवुड में।
संदर्भ:
1. https://en.wikipedia.org/wiki/Nadiya_Ke_Paar_(1982_film)