समय - सीमा 269
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1038
मानव और उनके आविष्कार 802
भूगोल 264
जीव-जंतु 306
आज कल सोशल मीडिया लोगों के मनोरंजन का माध्यम बन गया है जहाँ वे विभिन्न फोटो और वीडियो एक दुसरे को भेजकर काफी रोमांचित होते हैं। इन फोटो और वीडियो की तरह ही आज लोगों के बीच एक और आकर्षण देखने को मिल रहा है जिसे 'जिफ' या 'गिफ' (GIF) कहते हैं। जिफ भी एक छोटे वीडियो की तरह ही होता है जो बहुत ही मनोरंजक होता है।
भारत के भी कई कलाकार आज जिफ की दुनिया में अपनी कला प्रस्तुत कर रहे हैं तथा अपना नाम भी रोशन कर रहे हैं। इनमें से एक हैं मुंबई की देवर्षि गोहिल जो इंटरनेट पर सीवीड (Seaweed) नाम से जानी जाती हैं और इसी नाम का एक स्टूडियो भी चलती हैं। देवर्षि के जिफ में आपको आज की पीढ़ी की एक अलग छवि देखने को मिलती है जो आपको चौका देती है। उनका कहना है कि जिफ बनाने में उनकी रूचि बचपन में देखे कार्टूनों से आई।
आज के समय में ये जिफ फोटो और वीडियो जितनी प्रसिद्धि प्राप्त कर रहे हैं तथा लोगों के बीच पसंद किये जा रहे हैं। देवर्षि द्वारा बनाये गए कुछ जिफ आप नीचे देख सकते हैं।
संदर्भ:
1.https://scroll.in/magazine/812463/10-indian-artists-who-are-using-gifs-to-create-fascinating-art
2.https://www.behance.net/devarshi