समय - सीमा 269
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1038
मानव और उनके आविष्कार 802
भूगोल 264
जीव-जंतु 306
चाहे हम इस पृथ्वी पर किसी भी चीज़ की बात करें, उसमें संतुलन का एक विशेष महत्त्व होता है। फिर वो चाहे कोई वाहन हो या ज़िन्दगी की गाड़ी। यदि ये संतुलन बना रहा तो सब सही चलता है, पर जैसे ही सन्तुलन बिगड़ने लगता है गाड़ी डगमगाने लगती है और अंत में हश्र अच्छा नहीं होता। आज हम जीवन के इसी पहलू को एक वीडियो के माध्यम से समझाने जा रहे हैं।
वीडियो की शुरुआत होती है 5 लोगों के एक झुण्ड से, जो कि एक ऐसे तख्ते पर खड़े हैं जिसे सिर्फ उसके नीचे से बीचोबीच में से एक सहारे पर रखा गया है। ये पाँचों अपना वज़न तख्ते पर इस तरह बांटते हैं कि तख्ता एकदम संतुलित रहता है। इन 5 व्यक्तियों का गुट हमारे समाज का प्रतीक है। यदि एक व्यक्ति अपनी जगह बदलता है तो बाकी चारों भी इस तरह जगह बदलते हैं कि सब संतुलित रहे। अर्थात यदि समाज में कोई अपनी प्रगति के लिए प्रयास करता है तो पूरा समाज उसे प्रोत्साहित करता है।
परन्तु कुछ देर में एक व्यक्ति को मिलती है एक रहस्यमयी तिजोरी। अब एक व्यक्ति और एक तिजोरी के वज़न को एक तरफ संतुलित करने के लिए बाकी चारों को दूसरी ओर रहना पड़ेगा, अर्थात एक समय पर एक ही व्यक्ति इस तिजोरी के पास रह सकता है। सब सही चलता है जब तक उनमें से एक व्यक्ति के मैन में ईर्ष्या का भाव उत्पन्न होता है और वह डब्बे की ओर चल देता है। फिर जो संतुलन का खेल चलता है, वह तो देखने लायक है।
अंत में जो होता है, उसे देखकर आप समझ जाएंगे कि जीवन में संतुलन का कितना महत्त्व है। तथा बिना ईर्ष्या के भाव से दूसरों को प्रोत्साहित करना और जीवन में कुछ हासिल करने की प्रेरणा देना एक आम मानव प्रवृत्ति होनी चाहिए। यदि आप गलत भाव के साथ कुछ हासिल करने की कोशिश करेंगे तो शायद आप उसे पा तो लेंगे, लेकिन फिर उसकी ख़ुशी बांटने के लिए आपके पास कोई नहीं बचेगा।
तो क्लिक कीजिये ऊपर दिए गए वीडियो पर और इस रविवार सीखिए जीवन का एक पाठ बड़े ही मनोरंजन तरीके से।
संदर्भ:
1.https://www.youtube.com/watch?v=1CTesYaduBA&t=1s