समय - सीमा 268
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1036
मानव और उनके आविष्कार 802
भूगोल 264
जीव-जंतु 306
हिंदी सिनेमा जगत में अपने डांस (dance) और अभिनय से धमाल मचाने वाले मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को कौन नहीं जानता। मिथुन बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जो 'डिस्को डांसर' (Disco Dancer) फिल्म लेकर आए थे। डिस्को डांसर 80 के दशक के सबसे कामयाब फिल्म में से एक थी। फिल्म तो सुपर हिट थी ही लेकिन इसके गाने आज तक लोगो की जुबां पे रहते है। फिल्म के साथ साथ गानों को भी जबरदस्त कामयाबी मिली। इन्ही सुपरहिट गानों में से एक था “औवा औव......कोई यहां नाचे”। इस गाने को उषा उथप नें गाया है जिसे आप ऊपर दिए विडियो में सुन सकते है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी के यह गाना एक अंग्रेजी बैंड “द बगलेस” (The Buggles) के मशहूर गाने से प्रभावित है जिसका नाम “विडियो किल्ड द रेडियो स्टार”(Video Killed the Radio Star) है। यह गाना 1979 में गाया गया था जिसे आप नीचे दिए विडियो में सुन सकते है।
गाने का नाम: विडियो किल्ड द रेडियो स्टार (Video Killed the Radio Star)
कलाकार: द बगलेस (The Buggles)
सन्दर्भ:
1. https://www.youtube.com/watch?time_continue=30&v=-z-Uhx_af9w 
                                         
                                         
                                         
                                        