सन 1922 में लिए गये चलचित्र में उत्तर भारत की दुर्लभ झलकियाँ

औपनिवेशिक काल और विश्व युद्ध : 1780 ई. से 1947 ई.
05-05-2019 07:00 PM

1922 में भारत के शाही दौरे की एक श्रृंखला और जॉर्ज वुड्स-टेलर (George Woods Taylor) द्वारा शूट की गई आधिकारिक फिल्मों में से एक, इस यात्रा वृत्तांत (चलचित्र) में वेल्स के राजकुमार एडवर्ड VIII (Prince of Wales, Edward VIII ) का स्वागत करना, पोलो (Polo) खेलना और बाघों का शिकार करना शामिल है। स्थानों में बीकानेर, बारातपुर, इलाहाबाद, बनारस (वाराणसी) और नेपाल शामिल हैं।

इस चलचित्र को दी ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट (The British Film Institute) और दी ब्रिटिश काउंसिल (The British Council) द्वारा प्रसारित किया गया है।

सन्दर्भ:
1. https://bit.ly/2VeYzTS
2. https://en.wikipedia.org/wiki/1921_in_India
3. https://dailym.ai/2PN1FIF
4. https://www.youtube.com/watch?v=3bWLKvrysS4