ग्रिऑट्स और कैरिबियाई लोक कलाकारों द्वारा रखी गयी थी, रैप संगीत की नींव

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
20-12-2020 04:22 PM
Post Viewership from Post Date to 25- Dec-2020 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2422 188 0 2610
* Please see metrics definition on bottom of this page.
संगीत की रैप (Rap) शैली को आमतौर पर एक बीट (Beat) या ताल पर गाया जाता है, जिसमें तुकबंदी, लय और बोली जाने वाली भाषा शामिल होती है। यह व्यापक हिप-हॉप (Hip-Hop) संस्कृति का एक हिस्सा है, जिसमें बोले गये शब्द (Master Of Ceremonies-MC), बीट्स (Beats-DJ), ब्रेक-डांसिंग (Break-Dancing,) और ग्राफिति (Graffiti) कला शामिल होते हैं। काफी हद तक यह माना जाता है कि, रैप संगीत के जन्म की शुरूआत की जानकारी सदियों पहले पश्चिम अफ्रीका के ग्रिऑट्स (Griots) से प्राप्त होती है। ग्रिऑट्स इतिहासकार थे, जिन्होंने ढोल की साधारण थाप या ताल पर अपने गाँवों को अतीत की लयबद्ध कहानियाँ सुनाईं। कैरिबियाई (Caribbean) लोक कलाकारों ने भी तुकबंदी में कहानियां सुनाईं और उस संगीत के जन्म की नींव रखी जिसे आज हम रैप के रूप में जानते हैं।

संदर्भ:
https://www.youtube.com/watch?v=_LWXKE_yKvE
https://www.youtube.com/watch?v=Z5B7iGQditc