ऐतिहासिक विरासतें लाल दरवाजा मंदिर और लाल दरवाजा मस्जिद

वास्तुकला I - बाहरी इमारतें
06-03-2021 10:06 AM
Post Viewership from Post Date to 11- Mar-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2747 130 0 2877
* Please see metrics definition on bottom of this page.
ऐतिहासिक विरासतें लाल दरवाजा मंदिर और लाल दरवाजा मस्जिद
हैदराबाद का लाल दरवाजा यहां की पुरानी विरासतों में से एक है, इसका निर्माण 1907 में निजाम के शासनकाल के दौरान करवाया गया था। 110 साल पुराना यह लाल दरवाजा तेलंगाना की संस्कृति गंगा-जमुना तहजीब को दर्शाता है। 1908 में निज़ाम के शासनकाल के दौरान मुसी नदी पर भयावह बाढ़ आ गयी, जो कि कई मौतों और महामारी का कारण बनी। जैसे-जैसे बीमारियां फैलने लगीं तो चिंतित निजाम ने अपने लोगों से सभी धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना करने का आह्वाहन किया। इस प्रयास में, निजाम ने अपने सलाहकार, किशन प्रसाद को प्रसिद्ध मंदिर में पूजा आयोजित करने के लिए कहा। मीर उस्मान अली खान ने एक यात्रा की और हैदराबाद की भलाई के लिए साड़ी, सोने की चूड़ियाँ भेंट कीं। इसी समय को याद करने के लिए हर साल बारिश के मौसम में बोनालू उत्सव मनाया जाता है, इस उत्‍सव की शुरूआत किशन प्रसाद द्वारा की गयी थी। हर साल भक्त सिंघवाहिनी महाकाली मंदिर में आते हैं, यहां भक्‍त न सिर्फ शहर के विभिन्‍न हिस्‍सों से ही नहीं बल्कि आस पास के राज्‍यों से भी आते हैं। पहले हैदराबाद में प्रवेश करने के लिए 13 दरवाजे थे और सभी भक्त महाकाली मंदिर में इन्‍हीं 13 दरवाजों से आते थे। लेकिन मंदिर का मुख्य द्वार प्रसिद्ध लाल दरवाजा ही बना रहा।
जौनपुर की लाल दरवाजा भी उसकी एतिहासिकता की शान है, जिसका निर्माण 1447 ईस्‍वी में सुल्तान महमूद शर्की की रानी बीबी राजी के व्‍यक्तिगत रूप से प्रार्थना करने के लिए कराया गया था। यह मस्जिद रानी बीबी के महल के साथ ही बनाई गयी थी। बीबी राजी द्वारा मस्जिद के पास स्‍थानीय लोगों के लिए एक धार्मिक मदरसा खोला गया था, जिसका नाम जामिया हुसैनिया रखा गया जो आज भी यहां मौजूद है तथा यह जौनपुर का सबसे पुराना मदरसा है। लाल दरवाजा मस्जिद जौनपुर के एक प्रसिद्ध रहे मौलाना सैयद अली दाऊद कुतुबुद्दीन को समर्पित है, जिनके वंशज मुहल्ला बाज़ार भुआ पानदरीबा, जौनपुर और मुहल्ला नमाज़ गाह, लाल दरवाजा में अभी भी रहते हैं। मुहल्ला नमाज़ गाह का नाम रानी बीबी द्वारा रखा गया था, जहां इन्‍होंने मदरसे और कॉलेज का भी निर्माण करवाया। इस कॉलेज का प्रशासन उलेमा और विद्वानों द्वारा चलाया जाता था, जहां संपूर्ण राष्‍ट्र से विद्यार्थी पढ़ने आते थे। इस मस्जिद को अटाला मस्जिद के प्रारूप पर ही तैयार किया गया था। आंगन में प्रवेश हेतु उत्‍तर, पूर्व और दक्षिण से तीन दरवाजे बनाए गये थे। लाल बलुआ पत्‍थर से बने पूर्वी दरवाजे का नाम लाल दरवाजा रखा गया, जो इसमें प्रवेश का प्रमुख दरवाजा भी है। लाल दरवाज़ा मस्जिद का नाम बीबी राजी के शाही महल के सिन्दूरी रंग के लम्बे दरवाज़े से प्रेरित होकर पड़ा। इसके दरवाज़े तक कुछ सीढ़ियों से चढ़कर जाना होता है जिनकी ऊंचाई करीब 15 मीटर है। जिसके स्‍तंभित आंगन से पहले एक चबूतरे पर आयाताकार प्रा‍र्थना भवन बनाया गया।
जौनपुर शहर अपनी मस्जिदों के लिए जाना जाता है जो मध्यकालीन भारत के इतिहास का भंडार हैं। इस मान्यता का अधिकांश श्रेय जौनपुर में लाल दरवाजा मस्जिद को जाता है। फिरोज़ शाह तुगलक द्वारा बसाया गया जौनपुर शहर ऐति‍हासिक घटनाओं की दृष्टि से काफी समृद्ध रहा है। यह शर्की साम्राज्‍य की राजधानी रहा, जिनका लोदी वंश के साथ विवाद बना रहा, जो मुगलों के आने के बाद समाप्‍त हुआ। मुगल साम्राज्‍य के संस्‍थापक बाबर का जन्‍म जौनपुर की स्‍थापना के 40 वर्ष पश्‍चात् हुआ। यहां बनीं ऐतिहासिक इमारतों में वास्‍तुकला का अद्वितीय स्‍वरूप देखने को मिलता है।

संदर्भ:
https://bit.ly/3bQb2CY
https://bit.ly/3e34LX7
https://bit.ly/3b6FvNY
https://bit.ly/303BJhY

चित्र संदर्भ:
मुख्य तस्वीर में हैदराबाद के लाल दरवाजा मंदिर और जौनपुर के लाल दरवाजा मस्जिद को दिखाया गया है। (प्रारंग)
दूसरी तस्वीर हैदराबाद में लाल दरवाजा मंदिर को सजाया दिखाया गया है। (यूट्यूब)
तीसरी तस्वीर में जौनपुर के लाल दरवाजा मस्जिद की पुरानी फोटो को दिखाया गया है। (प्रारंग)