13 साल की उम्र में मराठी फिल्म किटी हसाल के लिए गाया सुश्री लता मंगेशकर जी ने अपना पहला गीत

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
13-02-2022 10:40 AM
Post Viewership from Post Date to 16- Mar-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2722 156 0 2878
* Please see metrics definition on bottom of this page.
13 साल की उम्र में मराठी फिल्म किटी हसाल के लिए गाया सुश्री लता मंगेशकर जी ने अपना पहला गीत प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर, जिन्हें उपनाम 'नाइटिंगेल ऑफ इंडिया' (Nightingale of India) अर्थात भारत की स्वर कोकिला के नाम से जाना जाता है, का रविवार को, 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 'सुरों की रानी' के रूप में जानी जाने वाली, सुश्री मंगेशकर ने 73 साल के रिकॉर्ड तोड़ करियर में कई भारतीय भाषाओं में हजारों गाने गाए। उनके करियर की शुरूआत 1942 की मराठी फिल्म किटी हसाल में 13 साल की उम्र में हुई।एक पार्श्व गायिका के रूप में उनका पहला गीत संगीतकार सदाशिवराव नेवरेकर के साथ मराठी फिल्म किटी हसाल के लिए 'नाचुया गाड़े, खेलु सारी मणि हौस भारी' था, लेकिन गाने को फिल्म के रिलीज से पहले ही हटा दिया गया। तो आइए इस वीडियो के जरिए लता मंगेशकर के अनरिलीज़ (Unreleased) पहले गाने को सुनें।

संदर्भ:
https://bit.ly/3rMuKZD