केवल भारतीय ही नहीं बल्कि पश्चिमी भी बप्पी जी के संगीत के हैं दीवाने

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
20-02-2022 10:56 AM
Post Viewership from Post Date to 20- Mar-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2725 133 0 2858
* Please see metrics definition on bottom of this page.
केवल भारतीय ही नहीं बल्कि पश्चिमी भी बप्पी लाहिड़ी जी के संगीत के दीवाने हैं। झूम बाबा से लेकर जिमी जिमी तक, डिस्को किंग के गानों ने हॉलीवुड को काफी मोहित करके रखा है। बप्पी जी वास्तव में डिस्को किंग थे जिन्होंने न केवल भारत को अपने प्रसिद्ध गीतों से झूमा कर रख दिया बल्कि हॉलीवुड को भी काफी प्रेरित किया। वे उन कुछ भारतीय संगीतकारों में से थे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच में अपनी पहचान बनाई रखी। 2017 में, बप्पी लाहिड़ी के क्लासिक गीत झूम झूम झूम बाबा को गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम 2 (Guardians of the Galaxy Vol.2) के हिंदी प्रचार क्लिप में दिखाया गया था। और इसके दो वर्षों बाद 2019 में मार्वल स्टूडियो (Marvel Studios) एक बार फिर बप्पी जी के साथ काम करने के लिए अपनी फिल्म में उनके संगीत का उपयोग करने का प्रस्ताव रखते हैं। उन्होंने डिज्नी (Disney) की एनिमेटेड (Animated) फिल्म मोआना (Moana) के लिए संगीत भी तैयार किया और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल के दर्शकों के लिए उन्होंने फुटबॉल फीवर जैसे गीतों की भी पेशकश की। वे अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर भी अपने कार्यों के बारे में साझा करते थे, जैसे जब उन्होंने डिज्नी के साथ काम किया, तो बप्पी जी ने पोस्ट किया था, "मेरी यात्रा काफी दिलचस्प थी क्योंकि मैंने एनिमेटेड डिज्नी हिट मोआना के लिए गाया था।"

संदर्भ :-
https://bit.ly/3oVoDAj
https://bit.ly/3LNWjcI