सबसे प्रसिद्ध वायरल संगीत वीडियोज में से एक है कच्चा बादाम

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
17-07-2022 01:40 PM
Post Viewership from Post Date to 16- Aug-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
3014 55 0 3069
* Please see metrics definition on bottom of this page.
इंटरनेट के इस दौर में कई वीडियोज आए दिन वायरल होती रहती हैं, जिनमें से कच्चा बादाम भी एक है। इस गाने ने ट्रेंड लिस्ट (Trends list) और इंस्टाग्राम रील्स पर एक स्थिर जगह बनाई। जब भी हमने इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल किया, इस गाने के जोशीले बीट्स पर डांस करते हुए लोगों की वीडियोज हमारे सामने आई। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि यह गाना पश्चिम बंगाल के भुबन बड्याकर नाम के एक मूंगफली विक्रेता के दिमाग की उपज है? भुबन बड्याकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के कुरलजुरी गांव के दुबराजपुर प्रखंड के रहने वाले हैं। भुबन के घर में पांच सदस्य हैं, जिनमें उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी शामिल है। वह कम दाम वाले छोटे-छोटे आभूषणों और टूटे घरेलू सामानों के बदले में मूंगफली बेचते हैं तथा इसके लिए वे दूर-दराज के गांवों में साइकिल से जाते हैं। वह रोजाना 3-4 किलो मूंगफली बेचते हैं, और 200-250 रुपये कमाते हैं। हालांकि, अपने गीत कच्चा बादाम की वजह से प्रसिद्धि पाने के बाद, वे अब सामान्य से कहीं अधिक मूंगफली बेच रहे हैं। उन्होंने लोकप्रिय बॉल लोक (Baul folk) धुन पर आधारित कच्चा बादाम गीत की रचना की। भुबन बड्याकर ने बताया कि गीत लिखना और गाना उनका शौक है। भुबन बड्याकर अब एक रैप गाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय गायक के साथ हाथ मिला रहे हैं। इस बंगाली गाने की धुन ने लाखों इंस्टाग्राम यूजर्स को अपना दीवाना बना लिया है। प्रभावशाली लोगों से लेकर, नर्तकों, और यहां तक कि सेलिब्रिटीज तक इस रिकॉर्ड तोड़ गाने की थाप पर थिरक रहे हैं।