महंगी शादियों के दौर में इन मशहूर हस्तियों की बिना ताम झाम की सादगी भरी शादियां

विचार I - धर्म (मिथक/अनुष्ठान)
10-03-2024 09:42 AM
Post Viewership from Post Date to 10- Apr-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2459 201 0 2660
* Please see metrics definition on bottom of this page.

पिछले कुछ समय से हमारे देश में महंगी शादियां करने का चलन बन गया है, दुनिया में हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। लेकिन विचार करने वाली बात यह है कि जिस देश में हर तीन में से दो लोग शादी के लिए कर्ज लेते हैं, जिसमे लगभग 60% लोग उस कर्ज को नहीं चूका पाते है, क्या इस तरह की अत्यधिक खर्चीली प्री वेडिंग का महिमामंडन करना सही है? इसका जवाब हम सभी भली भांति जानते हैं। तो आइए आज कुछ मशहूर हस्तियों द्वारा सादगी से की गई शादियों को देंखते हैं, तथा जानते हैं कि शादी का पैसे से क्या संबंध है। साथ ही उन खूबसूरत सेलेब्रिटी दुल्हनों पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने साधारण विवाह समारोह के जरिए परिणय सूत्र में बंधना पसंद किया।



संदर्भ:

https://tinyurl.com/yzyj9ywy

https://tinyurl.com/2u2x5jbp

https://tinyurl.com/25dbytbf