कंबोडिया के बायॉन मंदिर परिसर में भगवान शिव, ब्रह्मा व् बुद्ध की मुस्कुराती हुई मूर्तियां

विचार I - धर्म (मिथक/अनुष्ठान)
02-06-2024 09:32 AM
Post Viewership from Post Date to 03- Jul-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2507 154 0 2661
* Please see metrics definition on bottom of this page.

कंबोडिया (Cambodia) और इंडोनेशिया (Indonesia) दो ऐसे एशियाई देश हैं, जिनका भारतीय संस्कृति के साथ बहुत पुराना सम्बंध है। इस सम्बंध को यहां मौजूद विशाल स्मारकों और भव्य मंदिर परिसरों के माध्यम से स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। इसका एक उदाहरण बायॉन (Bayon) मंदिर है, जो कि कंबोडिया के अंगकोर (Angkor) में बौद्ध धर्म से संबंधित एक समृद्ध खमेर मंदिर है। इस मंदिर की स्थापना 12वीं सदी के अंत या 13वीं सदी की शुरुआत में राजा जयवर्मन VII के राजकीय मंदिर के रूप में की गई थी।मंदिर की विशेष बात यह है कि यहां निर्मित सभी मूर्तियों जिनमें भगवान शिव, बुद्ध और ब्रह्मा की मूर्तियां शामिल हैं, में सभी के चेहरे को हंसते हुए दिखाया गया है।मूलतः इसे "जयगिरी" के नाम से जाना जाता था। तो आइए आज इन चलचित्रों के ज़रिए कंबोडिया के बायॉन मंदिर परिसर की सैर करें।


संदर्भ:

https://tinyurl.com/3kr8jwym

https://tinyurl.com/u8aysp6p

https://tinyurl.com/4h579v6f

https://tinyurl.com/258ttu39