समय - सीमा 261
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1054
मानव और उनके आविष्कार 829
भूगोल 241
जीव-जंतु 305
| Post Viewership from Post Date to 17- Jul-2024 31st day | ||||
|---|---|---|---|---|
| City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Messaging Subscribers | Total | |
| 2521 | 76 | 0 | 2597 | |
| * Please see metrics definition on bottom of this page. | ||||
गर्मियों का मौसम अपनी चरम सीमा पर है। जहां हम ठंडे पेय और भोज्य पदार्थों के जरिए गर्मी से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं कुछ मीठे गीतों के जरिए अपने मन को शीतलत भी कर रहे हैं। गर्मियों के ये गीत इस गरम मौसम में भी हमें नाचने, झूमने या मस्ती करने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसे गीतों की सूची में पुराने और नए दोनों प्रकार के गीत शामिल हैं। गर्मियों के लोकप्रिय गीतों की सूची में बीटल्स (Beatles) का ‘हियर कम्स द सन’ (Here Comes the Sun), सबरीना कारपेंटर (Sabrina Carpenter) का ‘एस्प्रेसो’ (Espresso), रॉय एयर्स (Roy Ayers) का ‘एवरीबडी लव्स द सनशाइन’ (Everybody Loves the Sunshine), दुआ लिपा का (Dua Lipa) का ‘हौदिनी’ (Houdini), लाना डेल रे (Lana Del Ray) का ‘समरटाइम सैडनेस’ (Summertime Sadness), ओटिस रेडिंग (Otis Redding) का ‘(सिटिन ऑन द) डॉक ऑफ द बे’ (Sittin’ on the) Dock of the Bay’, चार्ली एक्ससीएक्स (Charli XCX) का ‘वॉन डच’ (Von Dutch), फ्लीटवुड मैक (Fleetwood Mac) का ‘एवरीवेयर’ (Everywhere), बिल विदर्स (Bill Withers) का ‘लवली डे’ (Lovely Day), एला फिट्जगेराल्ड और लुइस आर्मस्ट्रांग (Ella Fitzgerald and Louis Armstrong) का ‘समरटाइम’ (Summertime), निया आर्काइव्स (Nia Archives) का ‘बैयाना’ (Baianá), द बीच बॉयज़ (the Beach Boys) का ‘गुड वाइब्रेशन्स’ (Good Vibrations), द किंक्स (the Kinks) का ‘सनी आफ्टरनून’ (Sunny Afternoon) आदि शामिल हैं। तो आइए आज हम 3 विश्व प्रसिद्ध ग्रीष्मकालीन गीतों जिनमें बीटल्स, बिल विदर्स, और एला फिट्ज़गेराल्ड का गीत शामिल है, का आनंद प्राप्त करें।
संदर्भ: