समय - सीमा 261
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1054
मानव और उनके आविष्कार 829
भूगोल 241
जीव-जंतु 305
भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है, यहाँ की आबादी चीन के बाद दूसरे स्थान पर है। अधिक आबादी होने के साथ-साथ नौकरियों की भी कमी यहाँ पर देखने को मिलती है। दूसरी समस्या यह भी है कि कुशल लोग भी कम मात्रा में यहाँ पाए जाते हैं। कार्य कुशलता कम होने के कारण भी रोजगार की सम्भावनायें अक्सर कम हो जाती हैं। विभिन्न सरकारों द्वारा युवाओं को शिक्षित करने और उनके कौशल विकास पर कई योजनायें चलायी जाती हैं, उन्ही योजनाओं में से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना वर्तमान में सम्पूर्ण भारत में चलायी जा रही है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विभिन्न कार्यों में सक्षम बना कर देश में रोजगार लाना है। यह कौशल विकास योजना मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट एंड एंट्रेप्रेनेरशिप के अंतर्गत कार्य करती है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को उनके मन मुताबिक कार्य में दक्षता प्रदान कराया जाता है जिससे वे उस चयनित क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकें। लखनऊ की आबादी 2011 के जनगणना के अनुसार 45,89,838 है जिसमें कुल श्रमिकों की संख्या 15,42,806 है जो कि पूरी आबादी का 33.6% है। लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है तथा यहाँ पर कौशल विकास के कई कार्यालयों की स्थापना की गयी है जहाँ से व्यक्ति अपने मन मुताबिक कार्य को सीख सकता है जो कि भविष्य में उसके लिए बेहतर रोजगार मुहैया कराने में कारगर साबित हो सकता है।
1. सेंसस लखनऊ 2011
2. http://pmkvyofficial.org/Index.aspx