आइए, नज़र डालें, धीमी गति में उन चालों पर, जो घोड़ों को बनाती हैं अनोखा

व्यवहार के अनुसार वर्गीकरण
27-04-2025 09:02 AM
Post Viewership from Post Date to 28- May-2025 (31st) Day
City Readerships (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2524 54 0 2578
* Please see metrics definition on bottom of this page.

हमारे प्यारे शहर वासियों, क्या आप जानते हैं, कि घोड़े की चाल (Horse Gait), उसके चलने के एक विशिष्ट तरीके को प्रदर्शित करती है। आपने अक्सर देखा होगा कि घोड़े एक विशिष्ट लय के साथ चलते हैं। उनकी यह  चालें प्राकृतिक भी हो  सकतीं हैं या  उन्हें प्रशिक्षण के माध्यम से ऐसे चलना सिखाया जा सकता है। प्रत्येक चाल का एक विशिष्ट पैटर्न और गति होती है। घोड़े की सबसे सामान्य प्राकृतिक चालों में आम तरीके से चलना, दुलकी चाल (trot), कैंटर (canter) या लोप (lope) और सरपट चाल (gallop)  शामिल हैं। दूसरी ओर, इनकी कृत्रिम  चालों के उदाहरणों में रैक (rack), धीमी चाल  और  फ़ॉक्स ट्रॉट (fox trot) शामिल हैं। इन जीवों को एक विशिष्ट चाल मुख्य रूप से सुविधाजनक गति देने के लिए सिखाई जाती है।  घोड़ों की चाल में एक प्राकृतिक संतुलन और गति का संयोजन होता है है, जो  इनको आराम से चलने से लेकर तेज़ सरपट दौड़ने तक में मदद करता है। घोड़ों की चाल की बात करें तो मारवाड़ी घोड़े की नस्ल, भारत में अपनी गति और धैर्य के लिए जानी जाती है। घोड़ों को एक विशिष्ट चाल देने के लिए उन्हें एक विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है क्योंकि कृत्रिम चाल स्वाभाविक रूप से नहीं उभरती है। कुछ नस्लें जैसे पासो फिनो (Paso Fino) या टेनेसी वॉकिंग हॉर्स (Tennessee Walking Horse) आदि आसानी से कृत्रिम चाल को अपना लेती हैं। तो चलिए, आज, हम धीमी गति में प्रस्तुत कुछ चलचित्रों के ज़रिए घोड़ों की विभिन्न चालों, चलते समय उनके अपनी गति पर नियंत्रण और उसकी शान को नज़दीक से देखेंगे। प्रत्येक वीडियो क्लिप के माध्यम से हम समझेंगे कि घोड़े की चाल उसके बल, संतुलन और लय को किस तरह दर्शाती है। एक अन्य दृश्य से हम जानेंगे कि चलते समय मारवाड़ी घोड़े की विशिष्ट शैली कैसे उभर कर सामने आती है।


संदर्भ:

https://tinyurl.com/5n954548  

https://tinyurl.com/3xfn8nsp 

https://tinyurl.com/yn4ne62w 

https://tinyurl.com/5xup2z6a 

https://tinyurl.com/yx923ep2

https://tinyurl.com/yc6pmy9n 



Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Readerships (FB + App) - This is the total number of city-based unique readers who reached this specific post from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.

D. Total Viewership - This is the Sum of all our readers through FB+App, Website (Google+Direct), Email, WhatsApp, and Instagram who reached this Prarang post/page.

E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.