रविवार गीत: मिले सुर मेरा तुम्हारा

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
15-07-2018 09:22 AM

प्रस्तुत गीत प्रसिद्ध संगीतकार पंडित भीमसेन जोशी ने राग भैरवी में रचा और गाया है। 1988 में यह गीत दूरदर्शन द्वारा प्रसारित किया गया। इस गीत का उद्देश्य था भारतवासियों को यह एहसास दिलाना कि हम सब असल में एक ही हैं तथा एक ही देश के वासी होने के नाते हम सभी का हित भी एक ही है। इसी के चलते, उसी लिखित सन्देश से यह वीडियो शुरू होता है। पंडित जोशी के संग एम। बालामुर्लिकृष्ण, लता मगेश्कर, कविता कृष्णामूर्ति, एवं सुचित्रा मित्रा गाते हैं। इस गीत में और अन्य प्रसिद्ध चहरे भी चित्रित हैं, जैसे शबाना आज़मी, अमिताभ बच्चन, ॐ पुरी, मृणाल सेन, मारिओ मिरांडा, मल्लिका साराभाई, इत्यादि।

ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक करके आप इस गीत को सुन सकते हैं

संदर्भ:
1.https://www.campaignindia.in/article/blog-remembering-mile-sur-mera-tumhara-the-song-of-united-india/438921
2.http://www.dnaindia.com/india/report-so-who-really-composed-mile-sur-mera-tumhara-2256883