समय - सीमा 261
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1055
मानव और उनके आविष्कार 829
भूगोल 241
जीव-जंतु 305
भोजन और प्रवास केलिए पक्षियों के झुण्ड को अक्शर आकाश में देखा जाता है। यह दृश्य काफी अद्भुत और मनोहर होता है जब आश्मान में अहज़ारों पक्षियां एक साथ उड़ रही हों, और पूरे आश्मान को ढकते हुए अपने प्रवास केलिए जा रही हों। आपको बता दें कि हर वर्ष शरद ऋतू में पक्षियां झुण्ड बना के एक स्थान से दुसरे स्थान तक अपने भोजन और प्रवास केलिए सफर करती हैं।
भारत में भी कई पक्षियां अपने प्रवास केलिए आती हैं जैसे कि नीलकंठ, चकवा (lark), एशियाई कोयल, छोटे कानों वाला उल्लू और कई ऐसे पक्षियां हैं जो हर वर्ष भारत में प्रवास केलिए आते हैं और ज्यादातर गुजरात के कच्छ का राण, राजस्थान और हिमालय के क्षेत्रों में देखे जाते हैं, वैसे आप उन्हें पक्षी वन्यजीव अभयारण्य (Bird Wildlife Sanctuary) में भी देख सकते हैं। 2006 में, संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने विश्व के क्षेत्रों के बीच प्रवासी पक्षियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल मई के दूसरे सप्ताहांत में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस की स्थापना की थी।
नीचे दिए गए वीडियो में आप भारत में आये प्रवासी पक्षियों के झुण्ड के मनोहर दृश्य का आनंद उठा सकते हैं।
सन्दर्भ:
1. https://www.youtube.com/watch?v=OzKQffZQalM