समय - सीमा 261
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1055
मानव और उनके आविष्कार 829
भूगोल 241
जीव-जंतु 305
हिंदी फिल्मों के 70 और 80 के दशकों के गाने किसे पसंद नहीं। उन समय के गानों में एक अलग ही बात होती है जो हमारे मन को प्रसन्न कर देती है और कानों में मिठास घोल देती है। आज भी जब हम किशोर, मुकेश या रफ़ी के गाने सुनते है तो हमारे होठ अपने आप ही गुनगुनाने लगते है।
हिंदी फिल्मों के गाने और सफ़ेद बर्फ से ढकी पाहड़ों का तो बहुत पुराना सम्बन्ध है। इन गानों का लुफ़्त उठाने का रविवार के दिन इस कपकपाती ठण्ड के मौसम से अच्छा दिन नहीं होसकता है तो आयी 80 और 90 के कुछ शानदार बर्फीले गानों का आनंद इन निचे दिए गए वीडियो में देख कर लिया जाए।
चाहे कोई मुझे जंगली कहे
फिल्म – जंगली
सदाबाहर शमी कपूर और सायरा बानू का यह शानदार जाना जिसे मोहम्मद रफ़ी नें अपनी मीठी आवाज़ दी थी।
कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है
फिल्म – कभी कभी
अमिताभ और राखी द्वारा चित्रित और मुकेश के आवाज़ में इस गाने का लुफ़्त उठाएं
सन्दर्भ:
1. https://www.youtube.com/watch?v=gejKrLu9N9c