समय - सीमा 261
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1055
मानव और उनके आविष्कार 829
भूगोल 241
जीव-जंतु 305
ठण्ड अपने चरम सीमा पर है, हाल ही में क्रिसमस बीती है और हम नए वर्ष में प्रवेश कर रहे है। आपने इन क्रिसमस और नए वर्ष के मौकों पर लोगों को स्नोमैन (Snowman) बनाते हुए तो टीवी में या किसी बर्फीले जगहों पर देखा ही होगा। यह भालू के जैसे दिखने वाला बर्फ का गोला होता है जिसे लोग मनोरंजन केलिए बनाते है। हम आज आपके लिये एक ऐसे ही स्नो मैन की एक काल्पनिक कहानी लाये है जिसे आप निचे दिए गए वीडियो में देख सकते है।
इस वीडियो में एक स्नो मैन और कुछ खरगोशों की कहानी है जो स्नो मैन के गाजर से बनी नाक को लेने के पीछे पड़ जाते है और उसे पाने के चक्कर में एक खरगोश बर्फ के तालाब में गिर जाता है जिसे देख स्नो मैन उस खरगोश को ठन्डे तालाब से निकलने में मदद करता है और फिर उन दोनों में दोस्ती होजाती है। इस कहानी से हमे यह सिक्षा मिलती है की हमें हमेसा एक दुसरे की मदद करनी चाहिए और अपने लालच की पूर्ती करने केलिए दूसरों को नुकसान नहीं पहुचना चाहिए। हमे सबसे मित्रता का भाव रखना चाहिए क्योकि ऐसा भी हो सकता है की हम जिसे नुक्सान पहुचना चाहते हो वही कभी हमारी मुसीबत में सहायता कर दे।
सन्दर्भ:
1.https://vimeo.com/52869137