शताब्दी की सबसे हैरतंगेज़ गेंदबाज़ी

हथियार और खिलौने
06-01-2019 10:00 AM

क्रिकेट हमारे देश का एक बहुत लोकप्रिय खेल है जिसे लेकर यहाँ के बच्चों बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिलता है। हम भारतीय खिलाड़ियों के प्रशंसक तो है ही पर विदेशी खिलाड़ियों को देखना भी बहुत पसंद करते है और उनके खेल को भी काफी सराहते है। ऐसा ही एक विश्व विख्यात और बहुत लोकप्रिय क्रिकेट का गेंदबाज है शेन वॉर्न (जन्म 13 सितम्बर 1969) जो ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान थे। ये व्यापक रूप से खेल के इतिहास में सबसे महान गेंदबाजों में से एक माने जाते है।

आज हम इस महान खिलाड़ी के एक ऐसे गेंदबाजी की बात करेंगे जिसे लोग ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ (सदी की सर्वश्रेष्ठ गेंद) के नाम से जानते है। ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ को लोग गेटिंग बॉल भी कहते है जिसे शेन वॉर्न नें इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गेटिंग को डाला था। 4 जून 1993 को एशेज सीरीज के टेस्ट मैच के दौरान यह मैच ओल्ड ट्राफ्फोर्ड, मेनचेस्टर में हुआ था और शेन वॉर्न ने अपने पहले ही बॉल में (यह एक लेग स्पिन बाल थी) गेटिंग को क्लीन बोल्ड (clean bowled) कर दिया।

आप शेन वॉर्न के इस गेंदबाजी का दृश्य ऊपर दिए गए वीडियो में भी देख सकते है। ऊपर दिए वीडियो पर क्लिक करें और अपने रविवार को मनोरंजक बनाए।

सन्दर्भ:
1. https://www.youtube.com/watch?v=yXanXViSEOI
2. https://en.wikipedia.org/wiki/Ball_of_the_Century