किशमिश से बने बागान में देखे कठपुतलियों का खेल

दृष्टि II - अभिनय कला
10-02-2019 12:24 PM
किशमिश से बने बागान में देखे कठपुतलियों का खेल

हिंदी फिल्मों के शौकीन तो आप सभी होंगे और जानते ही होंगे हमारे हिंदी फिल्मों के अभिनेताओं का फूलों से कितना गहरा नाता है। अधिकांश फिल्मों में फूल बागानो को दिखाया जाता है और कुछ ऐसा ही दिखाया गया है सिलसिला (1981) और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995) में भी। यह दोनों फिल्म काफी प्रसिद्ध फ़िल्मो में से एक है। पर क्या आपने कभी सोचा है की कैसा लगता अगर फिल्म अभिनेता फूलों के बागान के जगह किलमिस से बने बागान में गीत गाते।

आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लाए है जिसमें आप दो कठ पुतलियों को किशमिश से बने बागान में ऊपर दिए दो फिल्मों के गानो पर नृत्य करते हुए देखेंगे। यह वीडियो दिखने में आकर्षक है और इसको बनाने वाले कलाकार ने काफी अच्छे से अपने कला का प्रदर्शन किया है।


तो कृपया ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक करें और इस वीडियो का आनंद लें।

सन्दर्भ:

1. https://vimeo.com/25288121