समय - सीमा 261
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1055
मानव और उनके आविष्कार 829
भूगोल 241
जीव-जंतु 305
क्या आपने कभी प्रकृति को करीब से देखा है? अगर नहीं, तो हम आज आपके लिए एक ऐसी विडियो लाये है जिसे देख कर आपको प्रकृति के उस रूप से भेट होगा जिसे आपने आज तक कभी नहीं देखा होगा। इस विडियो का नाम वंडरमेंट (Wanderment) है जिसे अपथिंक लैब (Upthink Lab) द्वारा निर्मित किया गया है।
इस विडियो को 12 महीने के समय सीमा में 4,000 टाइम-लैप्स (time-lapse) दृश्यों को संग्रह कर के बनाया गया है। कलिफोर्निया (California), अलास्का (Alaska), जॉर्जिया (Georgia) और उत्तर कारोलिना (North Carolina) जैसी जगहों में बना यह विडियो प्रकृति के खूबसूरती को अपने में इस तरह कैद करता है की आप हैरान हो जायेंगे।
सन्दर्भ:
1. https://vimeo.com/112594803
2. अपथिंक लैब (Upthink Lab) द्वारा उत्पादित [अटलांटा (Atlanta), जॉर्जिया (Georgia)]