समय - सीमा 261
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1055
मानव और उनके आविष्कार 829
भूगोल 241
जीव-जंतु 305
“चुरा लिया है तुमने जो दिल को नज़र नहीं चुराना सनम” – चाहे कोई 60-70 के दशक में जन्मा हो या 20वी सदी में, ऊपर लिखे गिये बोल को पढ़के उसका मन खुशी से चहक उठेगा और वह इस गाने को जारी रखेगा। यह बॉलीवुड का इतना मशहूर गाना है कि कोई भी इसकी धुन के जादू से बच नहीं पाया है। यह गाना ‘यादों की बारात’ फिल्म में 1793 में प्रदर्शित हुआ था। आशा भोंसले और मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाये इस गाने को आप ऊपर दिए विडियो में सुन सकते है।
आपको यह जान कर आश्चर्य होगा कि इस गाने की ज्यादातर धुन एक अंग्रेजी गाने से ली हुई है जिसका नाम है “इफ इट्स ट्यूसडे इट मस्ट बी बेल्जियम” (If it’s Tuesday, This Must Be Belgium)। यह गाना 1969 में प्रदर्शित हुआ था। आइए आज रविवार के दिन इन मशहूर गानों को सुनकर थोडा मनोरंजन किया जाए।
गाने का नाम: इफ इट्स ट्यूसडे इट मस्ट बी बेल्जियम (If it’s Tuesday, This Must Be Belgium)
निर्माता: मेल सुअर्ट (Mel Stuart)
सन्दर्भ:
1. https://www.youtube.com/watch?time_continue=11&v=1bR1YKcO3Qg