फिल्म बाहुबली में प्रयुक्त दृश्य प्रभाव (Visual Effect)

दृष्टि I - लेंस/फोटोग्राफी
28-04-2019 07:50 AM
फिल्म बाहुबली में प्रयुक्त दृश्य प्रभाव (Visual Effect)

जिस समय हॉलीवुड की फ़िल्में दृश्य प्रभाव (विसुअल इफेक्ट्स)(Visual Effects or VFX) का प्रयोग और क्रियान्वयन कर रही थीं, भारत ने भी इसका बारीकी से अनुसरण किया। वर्ष 1919 में दादा साहेब फाल्के की मूक फिल्म (Silent Movie) कालिवर्धन एक ऐसा ही उदाहरण है, जो भारतीय सिनेमा का एक अद्भुत काम है। इसके बाद में पटला भैरवी और माया बाज़ार जैसी तेलुगु सिनेमा की फिल्में आयीं, जिन्होंने भारत में दृश्य प्रभाव को अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

1970 के दशक में हॉलीवुड में कंप्यूटर ग्राफिक्स के आगमन के साथ भारतीय फिल्में इसी तरह के काम के लिए तरस रही थीं और 1980 के दशक में भारतीय फिल्मों में कंप्यूटर ग्राफिक्स की सुविधाओं को देने वाला भारत का पहला स्टूडियो ‘प्रसाद डिजिटल वीडियो’ के नेतृत्व में निर्मित हुआ जिसने बाद में प्रसाद ईएफएक्स (Prasad EFX) को जन्म दिया, जिसने पहला फिल्म स्कैनर (Film Scanner) और रिकार्डर (Recorder) भारत में आयात किया और इस तरह भारत में डिजिटल छवि क्रांति (digital image revolution) का जन्म हुआ।


बाहुबली एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित भारतीय इतिहास पर आधारित एक्शन फिल्म (Action Film) है । पौराणिक कथाओं और अमर चित्र कथा कॉमिक्स (Comics) की कहानियों के साथ उनके आकर्षण ने इस कहानी में उनकी रुचि को बढ़ाया। फिल्म का निर्माण शोबू यारलागड्डा (Shobu Yarlagadda) और प्रसाद देवीनेनी (Prasad Devineni) द्वारा किया गया था और इस फिल्म को तेलुगु और तमिल दोनों भाषाओं में शूट (shoot) किया गया था। इस फिल्म को मलयालम और हिंदी में भी डब (Dubb) किया गया था। बाहुबली को भारतीय इतिहास की सबसे महंगी फिल्म के रूप में देखा जाता है। इस फिल्म को दो भागों में प्रसारित किया गया था।

इस रविवार हम आपके लिए लेकर आये है बाहुबली फिल्म के शानदार दृश्यों के निर्माण में प्रयुक्त दृश्य प्रभावों का एक संग्रह, इस ब्रेकडाउन वीडियो (Breakdown Video) में फिल्म के प्रमुख दृश्यों का डिजिटल इमेजरी (Digital Imagery) द्वारा क्रमबद्ध निर्माण दिखाया गया है जिससे हम बाहुबली में प्रयुक्त हुए द्रश्य प्रभावों के निर्माण को समझ सके।

इस विडियो को मुकुता विजुअल इफेक्ट्स (Mukuta Visual Effects) द्वारा बनाया गया है और आईटू सॉफ्टवेयरस (itoo Softwares) ने प्रदर्शित किया है।

सन्दर्भ :-

1. https://en.wikipedia.org/wiki/Baahubali:_The_Beginning
2. https://en.wikipedia.org/wiki/History_of_visual_effects_in_Indian_cinema
3. https://vimeo.com/139323712