बाल कथा - माँ की ममता

विचार II - दर्शन/गणित/चिकित्सा
12-05-2019 12:10 PM

आज मातृ दिवस के दिन प्रारंग आपके लिए लेकर आया है, मां की ममता – यह एक बाल कथा है जो अंत में एक सीख भी देती है। यह एक मां और उसके दो बच्चों की कहानी है। इस कहानी में, एक बच्चे को लगता है कि उसकी माँ उसकी छोटी बहन को उससे ज्यादा प्यार करती है, परन्तु उसकी माँ उसे भी उसकी बहन जितना ही प्यार करती थी तो आइये इस कहनी का आनंद लें। इस चलचित्र को प्रदर्शित किया गया है, पेरिविन्क्ल (Periwinkle) चैनल द्वारा।

सन्दर्भ:
1. https://www.youtube.com/watch?v=L7luX73ik1Y