मोहनलालगंज का प्राचीन शिव मंदिर

वास्तुकला I - बाहरी इमारतें
04-06-2019 12:00 PM
मोहनलालगंज का प्राचीन शिव मंदिर

लखनऊ से 20 किमी. की दूरी पर स्थित मोहनलालगंज कई सारे मंदिरों का घर है। जहां समय-समय पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है। यहां प्रसिद्ध मंदिर ब्रह्म मंदिर, संकट मोचन मंदिर, कालेबीर बाबा मंदिर, दुर्गा मंदिर, शिवालय मंदिर, हनुमान और शिव मंदिर तथा काशीश्‍वर मंदिर हैं। प्राचीन काशीश्‍वर मंदिर एक समय में बहुत समृद्धशाली हुआ करता था, जो आज धीरे-धीरे शहर और जंगलों की चपेट में आकर पतन की अवस्‍था में खड़ा है। इस मंदिर का निर्माण 1860 में राजा काशी प्रसाद साहिब ने करवाया था।

काशी प्रसाद मोहनलालगंज तालुक के सिसेंदी गांव के शासक थे। इस गांव का निर्माण कई वर्षों पूर्व राजपूत क्षत्रियों के एक ठाकुर शिव सिंह ने करवाया था। मंदिर का इतिहास औपनिवेशिक शासन काल का है, जो 1857 की क्रांति से जुड़ा है। क्रांति के दौरान जब सभी हिंदू, मुस्लिम, मुगल एकजुट होकर अंग्रेजों के विरूद्ध युद्ध लड़ रहे थे, उस समय सिसेंदी के शासक काशी प्रसाद ने क्रांति में अंग्रेजों का साथ देने का निर्णय लिया। अंततः इस क्रांति में भारत हार गया। काशी प्रसाद को अंग्रेजों के प्रति उनकी वफादारी के लिए पुरस्‍कृत किया गया। क्रांति के तीन वर्ष बाद काशी प्रसाद ने मंदिर का निर्माण करवाया। 1926 में रानी सुभद्रा कुंवर साहेब ने इसका पुर्ननिर्माण करवाया। किंतु यह मंदिर आज अपनी उस भव्‍यता को खो बैठा है, इसके बस आज खण्‍डहर ही शेष रह गये हैं। इसके खण्‍डहर आज भी अपनी ऐतिहासिक समृद्धि को अमूक शब्‍दों में बयान कर रहे हैं।

मोहनलालगंज में लगभग छः दशक पहले बना एक और वरदायनी हनुमान मंदिर भी आज लोगों के कब्‍जे का शिकार हो रहा है। जिस कारण अब इसे ज्‍यादातर समय बंद ही रखा जाता है। अक्‍सर श्रद्धालु मन्‍नत पूरी होने पर मंदिर में 5 से 7 मंगलवार तक तेल और सिंदूर दान करते हैं। मंदिर में लगने वाला भण्‍डारा भी अब बंद कर दिया गया है।

प्रशासनिक उदासीनता और स्‍थानीय लोगों द्वारा की जाने वाली अनुचित गतिविधियां हमारी इन ऐतिहासिक धरोहरों को हानि पहुंचा रही हैं। वर्तमान समय में मानवीय गतिविधियों पर नियंत्रण के साथ इन ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण करना भी आवश्‍यक है।

संदर्भ:
1. https://www.sid-thewanderer.com/2017/10/kashishwar-mahadeo-temple-luknow.html
2. https://www.ixigo.com/temples-in-mohanlalganj-lp-1028053
3. https://bit.ly/2WclN8N
4. https://en.wikipedia.org/wiki/Mohanlalganj_(Lok_Sabha_constituency)