समय - सीमा 261
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1055
मानव और उनके आविष्कार 829
भूगोल 241
जीव-जंतु 305
                                            फैशन (Fashion) में कपड़े और सजावट के सामानों को बदलने का तो चलन रहा है, लेकिन आधुनिक समय में टैटू (Tattoo) का भी काफी चलन हो चुका है। आजकल के दौर में टैटू की दीवानगी अपने चरम स्तर पर है। युवा पीढ़ी भीड़ में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए, अपने शरीर के विभिन्न हिस्सों पर अनोखे टैटू बनवाने में दिलचस्पी लेने लगी है। जहां पहले लोग परंपरा के चलते दर्द को सहन करते थे, वहीं आज लोग फैशन के लिए इस दर्द को सहन करने के लिए तैयार हैं।
एक अध्ययन की रिपोर्ट (Report) के अनुसार अमेरिका में 18 से 29 साल की उम्र के कम से कम 38% लोगों के शरीर पर टैटू मौजूद है। प्राचीन काल में, अपराधियों के शरीर पर बल पूर्वक टैटू गोदा जाता था और वहीं गिरोह के सदस्य उन्हें आत्म-पहचान के लिए गुदवाते थे। वहीं आज की पीढ़ी इसे किसी संकेत के लिए नहीं बल्कि कला का एक रूप मानते हुए अपने शरीर पर गुदवाती है। टैटू की इस कला में ज्यादातर युवाओं का यथार्थवादी चित्रांकन, प्रकृति-प्रेरित डिज़ाइन (Design), डॉटवर्क (Dotwork), ब्लैकवर्क (Blackwork) और वॉटरकलर (Watercolor) की ओर झुकाव देखा गया है। भारतीय युवा विशेष रूप से अपनी बाहों पर टैटू गुदवाना काफी पसंद करते हैं।
साथ ही आजकल लोगों में हिंदू पौराणिक कथाओं के टैटू गुदवाना काफी प्रसिद्ध है। लोगों द्वारा धार्मिक या आध्यात्मिक विषय वाले टैटू को प्राथमिकता दी जाती है। कुछ टैटू बनाने वालों के अनुसार पहले ड्रेगन (Dragon) और तितलियों जैसे टैटू की भारी मांग हुआ करती थी। फिर पिछले दो से तीन वर्षों में ज्यामितीय टैटू और यथार्थवादी टैटू जैसे स्मारकों और जानवरों की मांग में वृद्धि होने लगी है।
हमारे लखनऊ तथा अन्य सभी बड़े शहरों में टैटू पार्लर (Parlour) काफी फल-फूल रहे हैं, लेकिन कुछ टैटू बनाने वालों का कहना है कि “टैटू बनाना केवल एक नौकरी या कला का रूप नहीं है। यह एक ज़िम्मेदारी है।” इस ज़िम्मेदारी की भावना को नए उत्साही लोगों के बीच विकसित करने की आवश्यकता है, और यह ‘3 क्या’ के सूत्र में पाया जाता है: आप क्या बनवाते हैं, आप इसे किससे कराते हैं, और आप इसे कहाँ से कराते हैं।

संदर्भ:
1.	https://bit.ly/2nNJIzV
2.	https://bit.ly/2OgLch9
3.	https://bit.ly/31JtB5n
चित्र सन्दर्भ:-
1.	https://cdn.pixabay.com/photo/2016/06/19/10/14/tatoo-1466385_960_720.jpg
2.	https://bit.ly/2Ot2JTJ
3.	https://www.maxpixel.net/Tattoo-Body-Drawing-Tattoo-Artist-Body-Drawing-1843640
4.	https://bit.ly/351c4aV
5.	https://www.maxpixel.net/Style-Male-Man-Fashion-Tattoos-Lifestyle-Model-1766344