कंगारू ऑस्ट्रेलियन रेगिस्तान में ही क्यों पाये जाते है?

स्तनधारी
24-11-2019 10:00 AM
कंगारू ऑस्ट्रेलियन रेगिस्तान में ही क्यों पाये जाते है?

कंगारू आस्ट्रेलिया में पाया जानेवाला एक स्तनधारी पशु है। कंगारू शाकाहारी, धानीप्राणी (मारसूपियल, marsupial) जीव हैं जो स्तनधारियों में अपने ढंग के निराले प्राणी हैं। इनकी पिछली टाँगें लंबी और अगली छोटी होती हैं, जिससे ये उछल उछलकर चलते हैं। कंगारू केवल आस्ट्रलिया में ही पाए जाते हैं। वहाँ इनकी 21 प्रजातियों (जीनस, genus) का अब तक पता चल सका है जिनमें 158 जातियाँ तथा उपजातियाँ सम्मिलित हैं।

सन्दर्भ:-
1.
https://www.youtube.com/watch?v=5dfq5_r0nOc
2. https://bit.ly/2XDitpF