अभिनय के साथ सन्देश प्रस्तुति की कला है, नुक्कड़ नाटक

दृष्टि II - अभिनय कला
08-12-2019 12:20 PM
अभिनय के साथ सन्देश प्रस्तुति की कला है, नुक्कड़ नाटक

इस रविवार प्रारंग आपके लिए लेकर आया है, एक मनोरंजक चलचित्र जिसमें हिंदी भाषा की वर्तमान स्थिति को एक ख़ूबसूरत अभिनय के द्वारा बखूबी प्रदर्शित किया गया है। इस चलचित्र में कुछ छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक की तर्ज़ पर इस संवेदनशील मुद्दे पर प्रकाश डाला गया है। यह चलचित्र भानू विदूषक नामक यूट्यूब चैनल के द्वारा साझा किया गया है।

सन्दर्भ:-
1.
https://www.youtube.com/watch?v=f0H1chENvc8