एक गीत, जिससे प्रेरित होकर की गयी तमिल और हिंदी गीतों की रचना

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
28-06-2020 12:20 PM
एक गीत, जिससे प्रेरित होकर की गयी तमिल और हिंदी गीतों की रचना

सन 1970 में प्रदर्शित की गयी फिल्म सीआईडी शंकर (CID Shankar) एक भारतीय तमिल भाषा की थ्रिलर (Thriller) फिल्म है। जिसे आर. सुंदरम द्वारा निर्देशित और मॉडर्न थियेटर्स द्वारा निर्मित किया गया था। संगीत वेधा द्वारा रचा गया था और गीत कन्नदासन द्वारा लिखे गए थे।

कहा जाता है कि इस फिल्म का गीत अंदाह अरैनेले (Andah Arainelle) ने दो लोकप्रिय हिंदी गीत ये दिल ना होता बेचारा और दिल से दिल मिलाकर देखो को मिलाकर संगीतबद्ध किया है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि आइल ऑफ़ कैप्री (Isle of Capri) से भी प्रेरित है।

सन्दर्भ:
1. https://upperstall.com/features/meena-kumari-kishore-kumar-visited-isle-capri/
2. https://youtu.be/83-pP7cASVM
3. https://youtu.be/FLnH7CSsUzs
4. https://www.youtube.com/watch?v=BXp0mPoU2rQ