साँप गाँव शेटपाल

सरीसृप
31-07-2020 05:33 PM

भारत में विभिन्न देवताओं के साथ उनसे जुड़े जानवरों की पूजा करने की एक लंबी परंपरा रही है। उनमें से किंग कोबरा(King Cobra) काफी लोकप्रिय और पूजा जाने वाला जीव है। हालाँकि, भारत में कहीं और से ज्यादा महाराष्ट्र के शेतपाल (Shetpal) गांव में इनकी पूजा होती है, जहाँ वे बड़ी संख्या में स्वतंत्र और आराम से खुले में घूमते रहते हैं। लेकिन इस विचित्र गांव के बारे में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बड़ी संख्या में जहरीले सांपों के बावजूद स्थानीय लोगों में सर्पदंश से होने वाली मौतों के लगभग कोई भी मामले दर्ज नहीं किए गए हैं। इसका कारण चाहे उनका सांपों के प्रति अपनी प्रतिरक्षा विकसित कर लेना हो या सांपों के साथ विकसित किया गया सहजीवी बंधन, शेतपाल गांव निश्चित रूप से कोबराओं की मौत के घाट उतारने वाली प्रतिष्ठा को ख़ारिज करता है।

सन्दर्भ:
https://www.youtube.com/watch?v=L-79Z6u_TFs
https://timesofindia.indiatimes.com/travel/destinations/in-this-remote-village-in-maharashtra-snakes-go-freely-from-house-to-house/as65309093.cms