दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम

वास्तुकला I - बाहरी इमारतें
27-09-2020 06:38 AM
हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति एक ठंडे रेगिस्तान की भांति है, जो अपनी सुंदरता और बर्फ से ढके पहाड़ों के लिए जाना जाता है। वैसे तो यह जगह क्रिकेट के खेल के लिए पृथ्वी पर सबसे शानदार जगह में से नहीं होगी। लेकिन एक स्थानीय खेल संघ ने धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम (Cricket Stadium) की तर्ज पर यहाँ दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम बनाने की योजना बनाई है। यद्यपि लाहौल-स्पीति का जिला क्रिकेट संघ अभी पैसे के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन यदि सब योजना के अनुसार हुआ तो यह स्टेडियम समुद्र तल से 10,235 फीट (3,048 मीटर) की ऊंचाई पर बनेगा। एक झील, बर्फ से ढके पहाड़, हेलीपैड (Helipad) और चेनाब नदी से घिरे सिसु गाँव में स्टेडियम के लिए लगभग 3.2 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है।
सन्दर्भ:
https://timesofindia.indiatimes.com/top-stories/Worlds-highest-cricket-stadium-in-Lahaul-Spiti/articleshow/48232642.cms
https://www.youtube.com/watch?v=yTaP1Nf0cgE