ईस्टर (Easter) के दौरान गीतों के माध्‍यम से भावनाओं की अभिव्‍यक्ति

विचार I - धर्म (मिथक/अनुष्ठान)
04-04-2021 10:00 AM
Post Viewership from Post Date to 09- Apr-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2153 59 0 2212
* Please see metrics definition on bottom of this page.
भारत में ईस्टर का उत्सव लेंट (Lent) से शुरू होता है और इसका ईस्टर रविवार के साथ समापन होता है। पूरे देश में ईसाई धर्म के अनुयायी ईस्टर त्‍यौहार के लिए व्‍यापक व्यवस्था करते हैं। ईस्टर रविवार को विशेष प्रार्थना और अनुष्ठान के लिए उपासक चर्चों में आते हैं। हालांकि भारत में लोग ईस्टर अंडों को नहीं सजाते हैं, लेकिन ईस्टर अंडे की सबसे पुरानी परंपरा को जीवित रखने से लिए खूबसूरती से सजाए गए अंडों को उपहार स्‍वरूप समुदाय के मध्‍य वितरित किया जाता है। त्योहार के दौरान, दुकानों में ईस्टर बनीज़ (Easter bunnies) यानि खरगोश भी बेचे जाते हैं। और उत्सव की एक परंपरा के रूप में, लोग एक दूसरे के साथ उपहार वस्तुओं का आदान-प्रदान करते हैं। ईस्टर के गाने और प्रार्थनाएँ उत्सव और ईस्टर से जुड़ी भावनाओं को अभिव्‍यक्‍त करने में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शायद ही गीत के अतिरिक्‍त अन्‍य कोई विकल्‍प होगा जो पुनरुत्थान के चमत्कार को इतनी भलि भांति प्रकट कर सके। आइए कुछ लोकप्रिय ईस्टर गीतों को सुनें और जिनमें से एक हमारे अपने लखनऊ मेथोडिस्ट चर्च (Lucknow Methodist Chruch) से है।

संदर्भ:
https://bit.ly/3cGjmqC
https://bit.ly/2Og0HbN
https://bit.ly/3dye6Vk