बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है, विभिन्न देशों द्वारा उनका स्वतंत्रता दिवस

आधुनिक राज्य : 1947 ई. से वर्तमान तक
15-08-2021 11:17 AM
Post Viewership from Post Date to 14- Sep-2021 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2396 108 0 2504
* Please see metrics definition on bottom of this page.
किसी भी देश के लिए उसका स्वतंत्रता दिवस बहुत मायने रखता है, और इसलिए उन देशों में इस दिन को बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। उदाहरण के लिए इंडोनेशिया (Indonesia), फ्रांस (France), दक्षिण अफ्रीका (Africa), कंबोडिया (Cambodia), नॉर्वे (Norway) आदि अपने-अपने स्वतंत्रता दिवस को बड़े धूम-धाम से मनाते हैं। इंडोनेशिया में स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष हरि केमेरदेकान (Hari Kemerdekaan) के रूप में 17 अगस्त को मनाया जाता है। इंडोनेशिया 300 से अधिक वर्षों तक एक डच (Dutch) उपनिवेश रहा। यूं तो 1945 में बहादुर क्रांतिकारियों के एक समूह ने नीदरलैंड (Netherlands) से स्वतंत्रता की घोषणा कर दी थी, किंतु यह लड़ाई 2005 तक चलती रही। इंडोनेशिया में 17 अगस्त के दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है तथा इस दिन परेड, सामुदायिक सभाओं, एथलेटिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक और प्रदर्शन कला जैसी अनेकों गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं। इसी प्रकार से फ्रांस 14 जुलाई को बैस्टील दिवस (Bastille Day) के रूप में अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। इस दिन की शुरूआत पेरिस (Paris) में चैंप्स एलिसीज़ (Champs Elysees) पर एक सैन्य परेड के साथ होती है, जो एफिल टॉवर (Eiffel Tower) पर आतिशबाजी के साथ समाप्त होती है। बैस्टिल दिवस पर फायरमैन गाला (Firemen's Gala) में भाग लेना एक फ्रांस-व्यापी परंपरा है। दक्षिण अफ्रीका में हर साल 27 अप्रैल को वहां का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, क्यों कि इस दिन 1994 में वहां पहले लोकतांत्रिक, गैर-नस्लीय चुनाव हुए और नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) को राष्ट्रपति चुना गया। यह दिन उपनिवेशवाद और रंगभेद के अंत, मानवाधिकारों की बहाली और दक्षिण अफ्रीका और उसके लोगों की मुक्ति का प्रतीक है। दक्षिण अफ्रीकी अपनी एकता और विविधता का जश्न पार्टियों, प्रेरक भाषणों आदि के साथ मनाते हैं। कंबोडिया को अपनी पूर्ण स्वतंत्रता 9 नवंबर, 1953 को प्राप्त हुई तथा आज वे जीवंत परेड में मार्च करके, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर और पूरे देश में शानदार आतिशबाजी के साथ अपनी स्वतंत्रता का जश्न मनाते हैं। नॉर्वे में 27 मई को वहां के संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन वहां मार्चिंग बैंड, परेड आदि गतिविधियां आयोजित की जाती है, तथा लोग पारंपरिक "बुनाद" (Bunad) पहनकर आइसक्रीम की मिठास का आनंद प्राप्त करते हैं। तो आइए आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन दो वीडियो के माध्यम से जानें कि विभिन्न देशों द्वारा उनका स्वतंत्रता दिवस कब और कैसे मनाया जाता है।

संदर्भ:
https://bit.ly/3CVyJXk
https://bit.ly/3AF5m9z
https://bit.ly/3CKrEsr