कोविड 19 महामारी के बीच कैसे मनाएं सुरक्षित रूप से रक्षा बंधन

विचार I - धर्म (मिथक/अनुष्ठान)
22-08-2021 09:48 AM
Post Viewership from Post Date to 21- Sep-2021 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2046 121 0 2167
* Please see metrics definition on bottom of this page.
कोविड 19 महामारी के बीच कैसे मनाएं सुरक्षित रूप से रक्षा बंधन

कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के प्रकोप ने जहां हम सभी को काफी भयभीत करके रख दिया है, ऐसे में लोगों की सामाजिक व आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप हो गई हैं। महामारी का असर पर्व त्योहारों व पौराणिक परम्पराओं पर भी पड़ा है। महामारी का असर हमें रक्षा बंधन के पर्व पर भी पड़ते हुए दिख रहा है, उत्तर प्रदेश लखनऊ के बाजारों में ग्राहकों की कम भीड़ देखी गई। चल रही कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण लोग त्योहार को भव्य तरीके से मनाने से बच रहे हैं। अधिकांश बहनों ने इस साल अपने भाई को डाक या ई-कॉमर्स (E-commerce) व्यवसाय के माध्यम से कुछ हाथ से बनी या मास्क के रूप में बनाई राखी भेजने का विकल्प चुना है, क्योंकि महामारी के रोकथाम के लिए लगाए हुए प्रतिबंधों और सुरक्षा के लिए ऐसा लगता नहीं है कि वे इस साल रक्षा बंधन के लिए मिल सकेंगे।पिछले वर्ष रक्षा बंधन से पहले, चंडीगढ़ डाक विभाग ने कोविड -19 महामारी के दौरान न्यूनतम परस्पर क्रिया के लिए डाकघरों में एक अलग 'राखी मेल बॉक्स (Rakhi Mail Box)' पेश किया था।वहीं कोविड -19 की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच, पश्चिम बंगाल सरकार ने राखी के बजाय इस साल रक्षा बंधन पर मास्क वितरित करने का निर्णय लिया है।
रक्षा बंधन हिंदुओं का पवित्र त्योहार है जो लगभग 6,000 साल पहले (जब आर्य ने दुनिया की पहली सभ्यता बनाई थी) अस्तित्व में आया था। युद्ध के मैदान में जाने से पहले, वे भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने के इरादे से यज्ञ करते थे।उनके जाने से पहले बहनों ने राखी बांधी जिससे उन्हें परिवार और देश के प्रति कर्तव्यों और जिम्मेदारियाँ याद रहें।रक्षा बंधन जो किसी भी भाई या बहन के लिए साल के सबसे प्रतीक्षित दिनों में से एक था, वर्तमान समय में इस त्योहार का सबसे बेसब्री से इंतजार अब व्यापारियों द्वारा किया जाता है।
मिठाई हो, चॉकलेट (Chocolate) हो, परिधान हो, उपहार हो या आभूषण, इनमें से प्रत्येक व्यवसाय कार्य क्षेत्र में इस दौरान अधिकतम बिक्री होना स्वाभाविक है। रक्षाबंधन अच्छे व्यवसाय का मंत्र है और यह सुनिश्चित करने के लिए कि अधिकांश साहचर्य त्योहारों के साथ जुड़ना चाहती हैं और बिक्री में तेजी लाना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने टेलीविजन (Television) और प्रिंट मीडिया (Print media) पर आने वाले विभिन्न प्रकार के उत्पादों और विज्ञापनों के साथ बाजार की भावनाओं को बदल दिया है। कैडबरी (Cadbury) के जश्न ने लोगों के चॉकलेट खरीदने के तरीके को बदल दिया है, इसने मिठाइयों का स्थान ले लिया है।बदलते रुझान समय के दौरान उपलब्ध उत्पादों की विविधता में बदलाव का परिणाम है। अगर हम राखी के बनावट के बारे में बात करते हैं, तो कुछ साल पहले, जब यह सामान्य 'रेशम के धागे' हुआ करते थे, अब विभिन्न प्रकार की राखियाँ देखने को मिल जाएंगी। वैसे तो राखी का निर्माण आमतौर पर मार्च में शुरू हो जाता है, लेकिन तालाबंदी के कारण उत्पादन पहले से ही काफी प्रभावित हो चुका है। हालांकि महामारी के साथ त्योहारों को मनाने और परिवार के साथ पहले के भांति बाहर जाना वास्तव में काफी कठिन है। इसलिए महामारी के बीच सुरक्षित रूप से रक्षा बंधन मनाने के लिए निम्न शीर्ष पांच तरीके बताएंगे :
1) भाई-बहनों को रीति रिवाज अनुसार ऑनलाइन (Online) उपहार भेजें : विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल (Portals) आपको राखी के साथ अपना उपहार अपने प्रियजनों को भेजने के लिए विकल्प दे रहे हैं। कुछ कंपनियां मग (Mug), चॉकलेट और राखी सेट (Set) पर शानदार सौदा दे रही हैं। तो, आप अपने भाइयों या बहनों को ये खूबसूरत पैकेज (Package) भेजकर आश्चर्यचकित कर सकते हैं।
2) घर पर मिठाई और स्वादिष्ट भोजन बनाने की कोशिश करें : भले ही हर कोई स्वस्थ 'घर का खाना' खाकर थक गया हो, लेकिन इस त्यौहार में घर में ही अलग-अलग व्यंजनों को आज़माएँ और स्वादिष्ट उत्सव के व्यंजन बनाने का आनंद लें। आपको विभिन्न आसान व्यंजन मिलेंगे जो आपको 'बाज़ार वाला स्वाद' देंगे।
3) पहले से मौजूद कपड़ों से बनाए नई परिधान : इस त्योहार नए कपड़े खरीदने के बजाय, विभिन्न मौजूदा कपड़ों को आजमाएं और प्रयोग करें। अलग-अलग परिधानों को एक दूसरे के साथ मेल करें और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दिखाएं।
4) अपने घर को अपने बच्चों के साथ सजाएं : यह गतिविधि आपके बच्चों को व्यस्त रखेगी और साथ ही उन्हें उनकी रचनात्मकता का पता लगाने देगी।
5) अपनों के साथ समय बिताएं: क्योंकि इस बार रक्षा बंधन रविवार को पड़ रहा है। इसे अपने भाई-बहनों, बच्चों, पत्नियों और माता-पिता के साथ बिताने की कोशिश करें। कोई चलचित्र देखें, वीडियोकॉन्फ्रेंस (Video conference) पर घंटों बात करें, अपने भाई-बहनों के साथ खेलें, उन्हें अद्भुत उपहारों से आश्चर्यचकित करें। आप सभी को एक सुरक्षित और सुखद रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।

संदर्भ :-
https://bit.ly/3mms5TS
https://bit.ly/381a1X5
https://bit.ly/3giEEvW
https://bit.ly/3kc8mUv
https://bit.ly/388sSzr
https://bit.ly/3B4tymb
https://bit.ly/3mn6zOP

चित्र संदर्भ
1. मास्क पहने महिला राखी विक्रेता का एक चित्रण (i.inews)
2. राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को राखी बांधती एक लड़की का चित्रण (wikimedia)
3. भारतीय सैनिकों को राखी बांधते महिलाओं का एक चित्रण (wikimedia)